योग गुरू देशमुख को खेल रत्न

नैशनल यूथ अवार्डिज फेडरेशन

* योग में अनेक रिकार्ड हैं उनके नाम
अमरावती/ दि. 18– योग क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान रचनेवाले योग गुरू मनीष देशमुख का गत रविवार को नैशनल यूथ अवार्डिज फेडरेशन के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता के हस्ते क्रीडा रत्न से सम्मान किया गया. इस समय मंच पर डॉ. मनीष गवई, विजय गायकवाड, डॉ. गोविंद कासट, राजेश साई महाराज, वसु महाराज, सावित्री देवी राणा आदि विराजमान थे.
मनीष देशमुख को योगक्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु यह पुरस्कार दिया गया. समस्त महाराष्ट्र में योग गुरू के रूप में मनीष देशमुख जाने जाते हैं. वे महाराष्ट्र योग शिक्षक संघ के राज्य सचिव है. अमरावती शहर और देहातों में योग के प्रचार प्रसार हेतु अग्रणी रहनेवाले मनीष देशमुख ने इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 6 में सहभाग किया था. उन्हें अवार्ड प्राप्त होने उपलक्ष्य अभिनंदन का तांता लगा है.

Back to top button