नांदगांव पेठ ग्राम पंचायत सभागृह में गूंजा बिजली का मुद्दा
अभियंता और नागरिक आमने-सामने

* जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन
नांदगांव पेठ/दि.18-नांदगांव पेठ में बिजली की आंखमिचौनी से त्रस्त लोगों ने कुछ दिन पूर्व बिजली वितरण कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों से जवाब मांगने का प्रयास किया, लेकिन संबंधित अधिकारी जगह पर मौजूद नहीं रहने से मंगलवार 17 जून को ग्राम पंचायत सभागृह में महावितरण के नांदगाव पेठ कार्यालय के अभियंता गजानन बेहरे को बुलाया गया था. इस दौरान अभियंता और नागरिकों के बीच तू तू-मैं मैं होने के बाद ग्राम पंचायत प्रशासन ने मध्यस्थता कर तुरंत बिजली आपूर्ति सुचारू करने की सूचना देकर नागरिकों की समस्या को प्राधान्य देने का अनुरोध किया. इस बैठक में अभियंता बेहेरे ने स्पष्ट किया कि, कई बार प्राकृतिक आपदा, लंबी दूरी से की जाने वाली बिजली आपूर्ति, इन्सुलेटर टूटना आदि कारणों से बिजली आपूर्ति खंडित होती है. नांदगांव पेठ में लालखडी व शिराला से बिजली आपूर्ति होने से इन दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति दौरान अनेक तकनीकी दिक्कतें आती है. हालांकि आगामी पंद्रह दिनों में सभी दिक्कतेें दूर कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन अभियंता बेहेरे ने किया.
बैठक में विवादमुक्ति अध्यक्ष संजय चौधरी, उपसरपंच मजहर खा, सफदर खा, ग्रामविकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, सदस्य शिवराजसिंह राठोड, किशोर नागापुरे, छत्रपती फटके, वृषाली इंगले, आशा चंदेल, विनोद डांगे, नितीन सत्रे, किशोर राऊत, शशी बैस, अमोल व्यवहारे की उपस्थित रही. बैठक में बिजली आपूर्ति के साथ-साथ पानी की समस्या ग्रामवासियों ने रखी. इस दौरान अभियंता बेहेरे ने कर्मचारी संख्या कम ओर तनाव अधिक होने की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की.
बिजली आपूर्ति करने प्रतिबद्ध
नांदगाव पेठ 33 केव्ही लाईन पर फिलहाल काफी लोड आ गया है. जिसके कारण तकनीकी दिक्कतें निर्माण हो रही है. हालांकि, इस संबंध में कार्यवाही शुरु है. इस पर हमारा पूरा ध्यान है. बिजली आपूर्ति खंडित होने पर बार-बार फोन न करें, क्योंकि कर्तव्य पर रहते दौरान फोन रिसीव नहीं कर पाते. नागरिकों को हुई असुविधा से हम अवगत है. बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए हम प्रतिबद्ध है, ऐसा अभियंता बेहेरे ने कहा.





