राजूर घाट में भीषण हादसा, एक की मौके पर मौत

कार और दुपहिया की जोरदार भिडंत

* दो लोग गंभीर रूप से घायल
बुलडाणा/दि.18-बुलडाणा मलकापुर राज्य मार्ग के राजूर घाट में आज भीषण हादसा हुआ. राजूर घाट के संकट मोचन मंदिर के पास मारूती ईको और दुपहिया की जोरदार भिडंत होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. इस प्रकरण में बुलडाणा शहर पुलिस थाना में मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरु है. वरिष्ठ पुलिस सूत्रों ने दी जानकारी के अनुसार एमएच 37 एएच 3099 नंबर की कार बुलढाणा से मोताला की दिशा से जा रही थी, तथा तहसील मोताला के मोहेगांव निवासी रतीलाल राठोड अपनी दुपहिया से बुलडाणा कुछ काम के सिलसिले में जा रहे थे. इस दौरान राजूर घाट के संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास तेज गति से आ रही कार और दुपहिया आमने सामने टकराकर भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में कार के नीचे दुपहिया फंस गई. हादसे में दुपहिया चालक रतीलाल राठोड की मौके पर मोत हो गई तथा कार में सवार शिव प्रसाद, निकिता प्रसाद घायल हुए. इस भीषण हादसे से राजूर घाट का यातायात जाम हुआ था. दोनों ओर वाहनों की कतार लगी थी. घटना की जानकारी मिलते ही बुलडाणा शहर पुलिस राजूत घाट घटनास्थल पहुंचे. नागरिकों की मदद से घायलों को बुलडाणा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर बुलडाणा शहर पुलिस ने पंचनामा कर यातायात सुचारू किया.

Back to top button