वेदांत अग्रवाल को नीट में एआई रैकिंग
प्राप्त किए 616 अंक

* सभी एक्जाम में टॉपर हैं वेदांत
अमरावती/ दि. 17- शहर के आशा ज्योति कम्प्यूटर्स के संचालक मनीष अग्रवाल के सुपुत्र वेदांत अग्रवाल ने नीट में राष्ट्रीय रैकिंग प्राप्त की है. चिकित्सा क्षेत्र की पढाई हेतु आवश्यक प्रवेश परीक्षा नीट में मेधावी वेदांत ने 616 अंक हासिल कर 498 एआईआर प्राप्त किया है.
वेदांत संभवत: नीट में जिले में अव्वल रहा हैं. बता दें कि एमबीबीएस की इस प्रवेश टेस्ट में देशभर में 23 लाख छात्र-छात्राएं सहभागी हुए थे. वेदांत ने सीबीएसई 12 वीं बोर्ड में भी 91.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. जेईई मेन्स में उनका पर्सेंटाइल 98.17 रहा. दो रोज पहले घोषित महाराष्ट्र सीईटी में वेदांत अग्रवाल को 99.97 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए. वह अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता, गुरूजनों और बडी बहन डॉ. हर्षा अग्रवाल को देता हैं. डॉ. हर्षा ने इसी वर्ष नागपुर जीएमसी से गायनोकॉलॉजी में एमएस की उपाधि प्राप्त की है.





