नारियल में तेजी, श्रीफल भी महंगा

20 रूपए का फल अब 33-35 रूपए

* सूखे नारियल में भी बेतहाशा तेजी
अमरावती/ दि. 17- वैवाहिक सीजन खत्म होने एवं त्यौहारों की ऋतु शुरू होने के बीच श्रीफल अर्थात नारियल के दाम बेतहाशा तेज हो गये हैं. कल तक 20-22 रूपए में मिलनेवाला नारियल अब 32-35 रूपए प्रति नग हो जाने की जानकारी किराणा के फुटकर व्यापारी दे रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि सूखे नारियल के रेट में इससे भी अधिक उछाल आया है और उसके प्रति नग दाम 42-45 रूपए हो गये हैं.
अमरावती मंडल ने सक्करसाथ मार्केट का अवलोकन किया तो नारियल के थोक विक्रेता गोविंद साबू ने बताया कि दक्षिणी राज्यों में उत्पादन कम होने से नारियल के दाम बेतहाशा बढे हैं. उन्होंने बताया कि 2000-2200 रूपए में मिलनेवाले सौ भर्ती का फल 2500-2700 रूपए हो गया है. 120 भर्ती के रेट भी 3200 रूपए तक पहुंच गये हैं. उसी प्रकार सूखे नारियल का रेट 2800-2900 से 3800- 4000 जा पहुंचा हैं. फलस्वरूप सूखे नारियल के प्रति नग दाम 45 रूपए तक बढ गये हैं.
गोविंद साबू ने बताया कि अमरावती में मोटे तौर पर नारियल का माल आंध्र और तेलंगाना से आता है. वहां नारियल के पेड सूख जाने एवं पिछले वर्ष अत्याधिक बारिश के कारण उत्पादन पर बडा विपरित असर पडा है. जिसके कारण पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी चल रही है. अब तो जीवन में सर्वाधिक महंगा नारियल हो जाने की आशंका मार्केट के अनेक जानकारों ने व्यक्त की है. उनका कहना है कि आनेवाले दिनों में एक के बाद एक त्यौहार रहेंगे. जिसमें श्रीफल अर्पित करने की परंपरा है. ऐसे मेें प्रति नग श्रीफल का दाम 50 रूपए पार कर जाए तो अचरज नहीं.
* खोपरा कीस भी महंगा
180 रूपए प्रति किलो बिक रहा खोपरा कीस भी भाव खा गया है. अब उसके होलसेल रेट 280 रूपए प्रति किलो हो गये हैं. सब्जियों और दालभाजी की ग्रेवी में खोपरा कीस का काफी प्रमाण में उपयोग हाल के वर्षो में बढा है.

Back to top button