सौम्या शर्मा अमरावती मनपा की नई आयुक्त

नागपुर स्मार्ट सिटी प्रकल्प से हुआ अमरावती तबादला

* वर्ष 2017 की बैच से आईएएस है सौम्या शर्मा
अमरावती/18 – अमरावती महानगरपालिका की नई आयुक्त के तौर पर आयएएस सौम्या शर्मा-चांडक की नियुक्ती की गई है. वर्ष 2017 की बैच से आयएएस अधिकारी रहनेवाली सौम्या शर्मा इससे पहले नागपूर के स्मार्ट सिटी प्रकल्प में सीईओ पद पर पदस्थ थी, जहां से उनका अमरावती महानगरपालिका की आयुक्त के तौर पर तबादला किया गया है. वहीं अमरावती के मौजूदा मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे का पुणे स्थित यशदा में उपसंचालक पद पर स्थलांतरण किया गया है. जिनके स्थान पर आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा जल्द ही अमरावती पहुंचकर मनपा आयुक्त पद का कार्यभार स्वीकार करेंगी.
बता दें कि, वर्ष 2017 की बैच से आईएएस रहनेवाली सौम्या शर्मा को अपने अनोखे दृष्टिकोण एवं नवनिर्मिती के जरिए विकास योजनाओं को आगे ले जाने की क्षमता रहनेवाली अधिकारी के तौर पर प्रशासकीय क्षेत्र में जाना जाता है. नागपुर स्मार्ट सिटी प्रकल्प में सेवा देने से पहले वे नागपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत थी. जहां पर उन्होंने शिक्षा क्षेत्र के साथ ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजनाएं प्रभावी रुप से अमल में लाने पर जोर दिया. इसके साथ ही नागपुर के स्मार्ट सिटी प्रकल्प में सीईओ के तौर पर कार्यरत रहते समय सौम्या शर्मा ने प्रशासन व शहरी परियोजनाओं को उंचाई दिलाने हेतु जबरदस्त प्रयास किए. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, अमरावती में भी यही दृष्टिकोण सामने रखकर सौम्या शर्मा द्वारा शहर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी.
* कई चुनौतियों का करना होगा सामना
– ऐन चुनावी मुहाने पर हुई है नियुक्ति
विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय अमरावती शहर में मनपा चुनाव को लेकर सरगर्मियां बस शुरु ही हुई है, तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रभाग रचना एवं वॉर्डों के परिसीमन की प्रक्रिया शुरु होने में है. अमुमन ऐसे चुनावी मुहाने वाले समय प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले नहीं किए जाते. लेकिन यह कमोबेश पहली घटना है, जब स्थानीय स्वायत्त निकायों के ऐन चुनावी मुहाने पर अमरावती में जिलाधीश व पुलिस आयुक्त सहित मनपा आयुक्त जैसे प्रमुख पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. ऐसे में अब अमरावती की भौगोलिक संरचना से पूरी तरह अंजान व अपरिचित रहनेवाली नई मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के समक्ष प्रभाग रचना व वॉर्ड परिसीमन की सबसे बडी चुनौती रहेगी. जिसके लिए उन्हें काफी हद तक राजनीतिक दबाव का भी सामना करना पडेगा, यह अभी से तय है.
* कचरा संकलन व सफाई ठेका रहेगा सबसे बडा सिरदर्द
मनपा के आगामी चुनाव को लेकर रहनेवाली चुनौतियों के साथ-साथ अमरावती मनपा की नई आयुक्त सौम्या शर्मा के सामने शहर में कचरा संकलन व साफसफाई के कामों से संबंधित ठेकों का भी सिरदर्द रहेगा. बता दें कि, विगत लंबे समय से अमरावती मनपा में इन्ही दो कामों को लेकर अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है और इन कामों में रहनेवाले राजनीतिक हस्तक्षेप व दबाव के चलते ही मौजूदा निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने अमरावती से अपना तबादला कहीं ओर करवाने के लिए एडीचोटी का जोर लगाया था. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि, नई निगमायुक्त सौम्या शर्मा इस तरह की चुनौतियों से कैसे निपटती है
* साफ छवि व सख्त कार्यशैली के लिए परिचित है सौम्या शर्मा
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ‘गुडबुक’ में शामिल रहनेवाली आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा अपनी साफसुथरी छवि एवं तथा सख्त व कडी कार्यशैली के लिए परिचित है. जिस समय सौम्या शर्मा नागपुर जिला परिषद की सीईओ थी, तब उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट रहनेवाले नागपुर स्मार्ट सिटी प्रकल्प में सीईओ के तौर पर नियुक्त किया था. वहीं अब यह माना जा रहा है कि, सीएम फडणवीस द्वारा अमरावती को विकास की राह पर आगे ले जाने हेतु सौम्या शर्मा को अमरावती में मनपा आयुक्त के तौर पर भेजा जा रहा है. विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 10 वर्षों के दौरान चंद्रकांत गुडेवार के अलावा अन्य किसी भी मनपा आयुक्त का कार्यकाल प्रभावी नहीं रहा. साथ ही प्रशासक राज के दौरान तो सभी आयुक्तों का कार्यकाल काफी हद तक विवादों के घेरे में भी रहा. ऐसे में अब उम्मीद जताई जा सकती है कि, यूपीएससी टॉपर रहनेवाली आईएएस अधिकारी सौम्या शर्मा का अमरावती मनपा आयुक्त के तौर पर कार्यकाल प्रभावी रहने के साथ ही यादगार भी रहेगा.

Back to top button