मनपा चुनाव में बढेंगे करीब एक लाख नए मतदाता!
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर होना है चुनाव

अमरावती/दि.18 – इस समय महानगर पालिका के चुनाव को लेकर अच्छी-खासी धामधूम चल रही है. जिसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि, सन 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए चुनाव करवाए जाएंगे. क्योंकि वर्ष 2011 के बाद से लेकर अब तक जनगणना ही नहीं हुई है. ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है कि, जारी वर्ष में होनेवाले मनपा चुनाव के लिए भले ही वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार माना जाएगा. लेकिन इस चुनाव में मतदाता संख्या कितनी रहेगी, इसे लेकर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा की गई पडताल में पता चला है कि, इस बार मनपा चुनाव में लगभग 6 लाख 75 हजार के आसपास मतदाता संख्या रहेगी, जो वर्ष 2017 में हुए मनपा के चुनाव की तुलना में लगभग एक लाख से अधिक है.
बता दें कि, वर्ष 2007 में हुए अमरावती मनपा के चुनाव के समय अमरावती शहर की जनसंख्या 5 लाख 49 हजार तय की गई थी. जिसमें 3 लाख 95 हजार मतदाताओं का समावेश था. इसके उपरांत हुई वर्ष 2011 की जनगणना में अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 6 लाख 46 हजार दर्ज की गई थी. जो वर्ष 2007 की तुलना में 96 हजार से अधिक थी. साथ ही वर्ष 2012 में हुए मनपा चुनाव में कुल मतदाता 5 लाख 17 हजार थे. जो पिछले चुनाव की तुलना में 1 लाख 22 हजार से बढ गए थे. वहीं इसके उपरांत वर्ष 2017 में अमरावती मनपा के चुनाव हेतु कुल जनसंख्या 6 लाख 47 हजार ग्राह्य मानी गई थी. जिसमें से 5 लाख 72 हजर 648 नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज थे. वहीं विगत वर्ष यानि सन 2024 में हुए लोकसभा व विधानसभा चुनाव के समय अमरावती मनपा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 60 हजार दर्ज की गई थी. विधानसभा चुनाव पश्चात अब मनपा चुनाव के समय मतदाता सूची में अनुमानित तौर पर 10 से 15 हजार मतदाताओं के नाम बढने की पूरी संभावना है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, मनपा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची में लगभग 6 लाख 75 हजार वोटरों के नाम शामिल रहेंगे, यानि वर्ष 2017 के मनपा चुनाव की तुलना में अब होने जा रहे मनपा चुनाव के लिए लगभग 1 लाख वोटर अधिक रहेंगे. यह संख्या वर्ष 2012 के मनपा चुनाव की तुलना में लगभग डेढ लाख से अधिक है. जाहीर सी बात है कि, वर्ष 2012 के चुनाव के समय जिन बच्चों की उम्र पांच-सात साल की रही होगी वे भी अब 18 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है और उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हो चुके है. ऐसे में भले ही 2011 के बाद से अब तक जनगणना नहीं हुई है, लेकिन जनसंख्या में स्वाभाविक वृद्धि होने के साथ-साथ मतदाता संख्या में भी प्राकृतिक व स्वाभाविक वृद्धि हुई है. जिसके चलते जहां वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 5 लाख 72 हजार के आसपास थी, वहीं अब करीब आठ वर्ष के अंतराल पश्चात होने जा रहे मनपा चुनाव में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 75 हजार के आसपास रहेगी.





