21 को छत्री तालाब पर मनेगा आंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
विश्व योग दिवस पर आयोजन, पत्रवार्ता में दी गई जानकारी

अमरावती/दि.18 – स्थानीय दिव्य परिवर्तन योग क्लासेस हैपीनेट फिटनेस ग्रुप, योगा-योग ग्रुप, निसर्ग प्रेमी सांस्कृतिक आंदोलन व कला मंच के संयुक्त तत्वावधान में आगामी शनिवार 21 जून को विश्व योग दिवस का औचित्य साधते हुए स्थानीय छत्री तालाब पर सुबह 6 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सामूहिक योग सत्र, प्राणायाम व ध्यान का प्रशिक्षण देने के साथ ही योग विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन भी किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में आयोजकों द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, यह आयोजन सभी के लिए पूरी तरह से निशुल्क है. जिसमें शामिल होनेवाले सभी योगाभ्यासियों को ख्यातनाम योग प्रशिक्षक योगाचार्य तेजस मोतरकर व डॉ. राजू डांगे द्वारा मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही योग का शास्त्रीय व सामाजिक महत्व बताया जाएगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में ख्यातनाम उद्यमी दिलीपभाई पोपट, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद कासट सहित टोंगसे पाटिल, कराले गुरुजी, मंगेश खोंडे व अक्षय बहाद्दरपूरे आदि उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल सभी योगाभ्यासियों को प्रमाणपत्र प्रदान करने के साथ ही अल्पाहार भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह जानकारी देने के साथ ही आयोजकों द्वारा सभी योग प्रेमियों से इस उपक्रम में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का आवाहन किया गया है.
पत्रवार्ता में आयोजक संगठनों की ओर से योगाचार्य तेजस मोतरकर, एड. सुयोग माथुरकर, मुकूंद गोटे, आरती भट, रेणुका गोमते, सुरेन भांडे, मुकूंद चोरपगार, अक्षय बहाद्दरपूरे, नरेंद्र वानखडे, निखिल देवतले, राजेश ठाकरे, सुधीर जावरकर, वर्षा कदम, सोनाली गलोले, नीता नागपूरे, सारिका खंडारे, ऋतूजा गोतरकर, जय बुटे आदि उपस्थित थे.





