परतवाडा रोड पर भीषण दुर्घटना

ट्रक और टाटा एस की टक्कर, युवक की मृत्यु

* ट्रक चालक भी गंभीर जख्मी
परतवाडा / दि.18– अमरावती रोड पर आज फिर एक भीषण सडक दुर्घटना में एक युवक की जान चली गयी. मिनी ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हुआ है. यह हादसा सबेरे 11.30 बजे के लगभग वलगांव थाना क्षेत्र में हुआ. युवक का नाम नमन सगने (25, निंभारी) है. घायल पिकअप चालक यश धनराज गोले (31, कोल्हा काकडा) को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने से अमरावती जिला अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर गोंधल हो गया था. तमाशबिनों के कारण सडक का यातायात अवरूध्द हो गया था. आसेगांव के थानेदार तुरंत वहां पहुंचे और मार्ग सुचारू किया गया.
जानकारी के अनुसार मारकी फाटा के पास सडक का एक बडा गड्ढा बचाने की चक्कर में ट्रक एमएच 27/ बीएक्स 649 की सामने से आते टाटा एस वाहन से टक्कर हो गई. यह टक्कर भीषण थी कि टाटाएस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. नमन सगने की मौके पर ही जान चली गई. यश गोले घायल हो गया. उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. वलगांव पुलिस ने पंचनामा कर इस मामले में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक शुरू रखी थी.
आज के हादसे से अमरावती- परतवाडा मार्ग की दयनीय अवस्था पुन: उजागर हुई है. लोगो की अपेक्षा है कि लोक निर्माण विभाग को इस ओर तत्परता से ध्यान देना चाहिए.दुपहिया सवार और सभी वाहन चालक इस मार्ग से गुजरते समय जान हथेली पर लेकर चल रहे है. गड्ढों के कारण आज निंभारी के युवक नमन सगने की मौत ने समुचे ग्राम को शोक विव्हल कर दिया. सडक का काम करनेवाले ठेकेदार पर 10 वर्षों तक उसके मेन्टेनंस का जिम्मा रखने की मांग लोग कर रहे हैं.

Back to top button