तीन करोड का इनामी नक्सली ढेर

चलपती की पत्नी अरूणा भी मारी गयी

गढचिरोली/ दि.18 – 6 राज्यों में मोस्ट वॉटेड दुर्दांत नक्सली गजर्ला रवी उर्फ उदय को मार गिराने में आंध्र पुलिस को सफलता मिली है. मुठभेड में रवी के साथ नक्शली नेता चलपती की पत्नी रावी व्यंकट चैतन्य उर्फ अरूणा और अंजू इन दोनों को भी मार गिराया गया. आज सबरे आंध्र केे अल्लुरी सीतारामराजु जिले के मारडपल्ली जंगलों में यह मुठभेड हुई.
गजर्ला रवी के सिर पर अलग अलग राज्य मिलाकर 3 करोड का पुरस्कार था. मारडपल्ली के जंगलों में नक्सली गतिविधियों का पता चलते ही सुरक्षा दलों ने रणनीति बनाई. विशेष नक्सल विरोधी पथक ‘ग्रेहाउंड्स’ के जवानों ने परिसर में तलाशी अभियान छेडा. तडके 6 बजे के करीब नक्सलियों ने पुलिस की ओर फायर किया. जवाबी फायरींग में केंद्रीय समिती सदस्य गजर्ला रवी उर्फ उदय, झोनल समिती सदस्य अरूणा उर्फ रावी और प्लाटून सदस्य अंजू मारी गयी. रवी उर्फ उदय के हाथ में से नक्सलियों का बडा झटका लगा है. अनेक हमलों में रवी लिप्त था.

Back to top button