लाभार्थियों की सूची, घर की वर्तमान तस्वीर के साथ जमा करें
समीक्षा बैठक में जिलाधीकारी ने दिए निर्देश

मोर्शी/ दि.19– लाभार्थियों की सूची घर की वर्तमान तस्वीर के साथ जमा करें ऐसे निर्देश जिलाधीकारी आशीष येरेकर ने समुह विकास अधिकारी को दिए. वे बुधवार को मोर्शी में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
जिलाधीकारी येरेकर ने तहसीलदार को लाभार्थियों को तत्काल रॉयल्टी प्रदान करने और उन्हें सरकारी दर पर एक ब्रास रेत उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए और साथ ही कहां कि रेत उठाने के बाद घरकुल को दिए गए रेत रॉयल्टी परिवहन पास का रिकार्ड लिया जाए और ग्राम राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि किसी भी परिस्थिती में घरकुल रॉयल्टी का दुरूपयोग न हो इसके साथ ही अवैध गौण खनिज खनन और परिवहन के संबंध में सभी ग्राम राजस्व अधिकारी और बोर्ड अधिकारी एक टीम के रूप में कार्रवाई करें गौण खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर एप के माध्यम से निगरानी रखी जाए. अवैध परिवहन पाए जाने पर उसके खिलाफ प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए.
समीक्षा बैठक में गांव निहाय पीएम किसान लाभार्थियों के पंजीयन के संबंध में समीक्षा की गई. ग्राम वार योजना बनाकर इसे तीन संवर्गों में विभाजीत किया जाए. तहसीलदार, गट विकास अधिकारी, तहसील कृषि अधिकारी द्बारा योजना बनाकर कार्य पूर्ण करने तथा कृषि सेवक, ग्राम सेवक, ग्राम राजस्व अधिकारी द्बारा किसानों तक पहुंचकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. संजय गांधी, श्रावण बाल योजना, डीबीटी पोर्टल समीक्षा तथा प्रत्यक्ष जांच के संबंध में 30 जून तक सभी कार्य पूर्ण कर लाभार्थियों को इन योजनाओंं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए.
प्राकृतिक आपदा अनुदान का वितरण प्राकृति आपदा से संबंधित मकान गिरने पर अनुदान का तत्काल वितरण करने के भी निर्देश समीक्षा बैठक में दिए गए. इतना ही नहीं ग्राम राजस्व अधिकारी तथा मंडल अधिकारी को किसानोंं के खेतों में जाकर पंचनामा कर सुची तैयार करने तथा मौके पर ही सह खेती के लिए सहमती पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए. अनुदान वितरित करते समय लंबित ई-केवायसी ेकार्य को शीघ्र पूर्ण करने के प्रति संवेदनशील होने का निर्देश दिया गया. उसी प्रकार आपूर्ती विभाग को भी लंबित ई-केवायसी 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. जिलाधीकारी येरेकर ने मोर्शी स्थित वन प्रकृति पर्यटन केंद्र का दौरा कर पर्यटन केंद्र की जानकारी ली . तथा वहां वृक्षारोपण भी किया. इसके पश्चात नगर परिषद द्बारा डंपिंग डिपो पर कचरा प्रबंधन के संबंध में दौरा कर संपूर्ण कचरा प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की. यहां भी उनके हस्ते वृक्षारोपण किया गया.





