कपडे धोने गई दो युवतियों की पानी में डूबने से मौत
बुलढाणा जिले के चिखली तहसील की घटना

चिखली /दि.19 – पेनटाकली प्रकल्प के बैक वॉटर क्षेत्र की नदी के तट पर कपडे धोने के लिए गई दो युवतियों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. यह घटना बुधवार 18 जून को दोपहर में 2 बजे के दौरान घटित हुई. मृतकों में बीबी ग्राम निवासी राजनंदीनी निंबाजी नाटेकर (10) और कवला ग्राम निवासी वैष्णवी महादेव खंडारे (17) है. यह घटना बुलढाणा जिले के चिखली तहसील में आने वाले नायगांव में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक नाटेकर परिवार के घर 16 जून को विवाह समारोह का आयोजन था. इस निमित्त कवला ग्राम निवासी वैष्णवी और बीबी निवासी राजनंदीनी दोनों नायगांव आयी हुई थी. बुधवार 18 जून को दोनों युवतियां गांव से सटकर स्थित पेनटाकली प्रकल्प के बैक वॉटर में कपडे धोने के लिए गई. लेकिन पानी की गहराई का अनुमान न आने से दोनों की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. इस घटना के बाद दोनों युवतियों के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चिखली उपजिला अस्पताल पहुंचाये गये. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





