पंचनामा कर रिपोर्ट पेश करें
पालकमंत्री बावनकुले ने दिए निर्देश

अमरावती/ दि.19– जिले में जून माह के पहले पखवाडे में मुसलाधार बारिश और तेज हवाओं के चलते बाधित क्षेत्रों का तत्काल पंचनामा कर रिपोर्ट पेश करें ऐसे निर्देश जिले के पालकमंत्री तथा राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कृषि व राजस्व विभाग को दिए.
जिले में सर्वसाधारण क्षेत्र 12.21 लाख है. जिसमें बुआई क्षेत्र 7.81 लाख हेक्टेअर है. खरिफ फसल का क्षेत्र 6.91 लाख हेक्टेअर व रबी की फसल का क्षेत्र 1.47 लाख हेक्टेअर है. जिले में खरिफ की मुख्य फसल सोयाबीन, कपास, तुअर व रबी की मुख्य फसल चना व गेहु है. जिले में कुल तहसीलों की संख्या 14 तथा कुल गांव की संख्या 2016 है. साल 2021 की कृषि गणना के अनुसार कुल किसानों की संख्या 4 लाख 56 हजार 360 है. उसमें से एक हेक्टेअर से कम क्षेत्र रहनेवाले किसानों की संख्या 36 प्रतिशत, 1 से 2 हेक्टेअर क्षेत्र रहनेवाले किसानों की संख्या 43 प्रतिशत 1 हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र वाले किसानों की संख्या 21 प्रतिशत है.
जिले में 1.64 हेक्टेअर जमीन है. जून माह में बारिश 145.7 मिलीमीटर बारिश हुई जिसमें 16 जून तक 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. बारिश का प्रतिशत 30.5 रहा. जिले में अप्रैल व मई माह के दौरान प्राकृतिक आपदा से 94 गांव की 933.43 हेक्टेअर खेत की फसलों व फलबाग का नुकसान हुआ. नुकसान को लेकर तहसील कृषि अधिकारी अंजनगांव, धारणी, चांदुर बजार, चिखलदरा, मोर्शी व दर्यापुर ने प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और फसल तथा फलबाग के नुकसान के लिए 47.05 करोड रुपए की मांग शासन से की.





