टकराव को सहयोग में बदलिएं

एएमए जून सत्र में नेतृत्व का नया दृष्टिकोण

* संजय सिंह द्बारा मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 19– अमरावती मैनेजमेंट असो. ग्रोथ सीरिज 2025 का पांचवां सत्र गत 15 जून को विद्याभारती कॉलेज में आयोजित किया गया. प्रसिध्द बिजनेस कोच संजय सिंह ने ‘ टकराव को सहयोग में बदलिएं ’ विषय पर प्रभावी मार्गदर्शन किया. वास्तविक जीवन के उदाहरण तथा व्यावहारिक सुझाव के माध्यम से उन्होंने उपस्थितों से संवाद किया. सकारात्मक तरीके से कठिन परिस्थितियों को संभालने, विश्वास का वातावरण बनाने और सहयोगपूर्ण संबंध विकसित करने का प्रयास आपने किया.
संजय सिंह ने अपने शांत और प्रभावशाली अंदाज में बताया कि संघर्ष कोई समस्या नहीं. बल्कि एक अवसर है. यदि सही तरीके से संभाला जाए. उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों पर असहमति स्वाभाविक है. एक सच्चा लीडर वहीं होता है. जो प्रतिकियाा के बजाय समाधान देता है. शिकायतों को संभालने, भावनात्मक प्रतिक्रिेया को समझने और सतही तर्को से आगे जाकर मूल कारक तक पहुंचने की कला एक सफल सहयोग की कुंजी है. सत्र का संचालन आशीष पीते ने किया. सीए स्नेहल झंवर ने स्वागत वाचन लिया. सत्र की सफलता का श्रेय एएमए की सचिव प्रीति डागा, कार्यकारी प्रबंधक सुश्री गौरी देशमुख को जाता है. आभार प्रदर्शन भावेश आडवानी ने किया.

Back to top button