लीव इन रिलेशनशीप संभालने के लिए युवक बना चोर

6 दुपहिया वाहन जब्त

* गढचिरोली जाकर बेचता था चोरी के वाहन
अमरावती/दि.19 – लीव इन रिलेशनशीप में रहते आर्थिक किल्लत महसूस होने के कारण युवक ने दुपहिया चोरी शुरु की और चोरी के वाहन गढचिरोली ले जाकर बेचता था. राजापेठ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 6 दुपहिया वाहन जब्त किये है. गिरफ्तार आरोपी का नाम खरैया नगर निवासी साहिल अनिल राउत (20) है.
जानकारी के मुताबिक दर्शन अरुण जावरकर यह 30 मई को दोपहर में 1 बजे के दौरान पराग अग्रवाल के साथ एमआईडीसी के श्रीकृष्ण मंदिर में दर्शन के लिए गया था. उसने एमएच-27/बीआर-9452 क्रमांक की दुपहिया मंदिर के सामने खडी की थी. दर्शनकर बाहर निकला, जब उसकी दुपहिया नदारद दिखाई दी. उसने तत्काल राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की. शहर में चोरी की बढती घटना को देखते हुए पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने वाहन चोरों को गिरफ्तार करने के आदेश दिये थे. राजापेठ थाने के डिबी स्क्वॉड प्रमुख मनीष करपे ने कुछ दिन पूर्व दर्ज रहे मामलों की समीक्षा की. तब उन्हें दर्शन जावरकर की हाईवे से दुपहिया चोरी होने का मामला दिखाई देते हुए मनीष करपे ने दर्शन को पुलिस स्टेशन बुलाया. दर्शन अपने दोस्त पराग को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने दर्शन से पूछताछ की, तब उसने कहा कि, एक वर्ष पूर्व भी गाडगे नगर थाना क्षेत्र से उसकी दुपहिया चोरी हो गई थी. इस कारण दूसरी दुपहिया उसने खरीदी और हाईवे के मंदिर में दर्शन के लिए गया, तब वह दुपहिया भी चोरी हो गई. दोनों दुपहिया चोरी हुई, तब पराग साथ में था, ऐसा भी उसने बताया. इस कारण पुलिस ने पराग से पूछताछ की. तब शुरुआत में उसने टालमटोल जवाब दिये. लेकिन उससे कडी पूछताछ की गई, तब पराग ने बताया कि, दर्शन की दोनों दुपहिया साहिल राउत ने चारी की है. तब पुलिस ने साहिल को तत्काल गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी के वाहन गडचिरोली के अजहर फारुक हुसैन सिद्दीकी को बेचने की जानकारी दी. पश्चात पुलिस ने 6 दुपहिया जब्त कर साहिल राउत को गिरफ्तार कर लिया.

* पराग देता था साहिल को जानकारी
पराग और साहिल दोनों दोस्त है. साहिल निजी काम करता है. कुछ माह से उसे पैसों की किल्लत महसूस हो रही थी. मेहनत कर पैसे कमाने की बजाय उसने चोरी का मार्ग अपनाया. इस काम में उसे पराग सहायता करता था.

* आर्थिक परेशानी के कारण बना चोर
साहिल एक युवती के साथ पिछले कुछ माह से लीव इन रिलेशनशीप में खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र मेंं रहता था. लेकिन बढती महंगाई के कारण उसे पैसों को लेकर परेशानी होती थी. इस कारण उसने दुपहिया चोरी करना शुरु किया.

* 10 से 15 हजार रुपए में बेचता था वाहन
साहिल और अजहर की नागपुर के ताज बाग में पहचान हुई, तब से साहिल उसके संपर्क में था और दुपहिया चोरी करने के बाद वह अजहर को बेचता था. कुछ दिन के बाद कागजपत्र लाकर भी देने की बात कहकर चला जाता था.

* थानेदार का किया सत्कार
एक साथ चोरी हुई दोनों मोटर साइकिल मिलने के कारण दर्शन जावरकर और उसके पिता ने थानेदार पुनित कुलट व डीबी स्क्वॉड के जवान का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.

Back to top button