नवविवाहिता के संसार में हैदराबाद के पूर्व प्रेमी ने उगला जहर

शरीर सुख की मांग की, चांदूर बाजार पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.19 – हैदराबाद में रहने वाले पूर्वप्रेमी ने नवविवाहित प्रेमिका के जीवन में जहर उगला. उससे शारीरिक सुख की मांग भी की गई. चांदूर बाजार पुलिस ने इस प्रकरण में 17 जून की रात हैदराबाद निवासी विलास अभिमन्यू पांढरे के खिलाफ विनयभंग व धमकी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा जिले की रहने वाली 27 वर्षीय युवती हैदराबाद में नौकरी करती थी, तब उसकी पहचान विलास से हुई थी. पश्चात दोनों एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. कुछ दिनों में ही उनमें प्रेमसंबंध स्थापित हुए. इन प्रेमसंबंधों के चलते उन्होंने साथ में फोटो भी निकाले. लेकिन बाद में युवती ने आरोपी विलास के साथ रहे प्रेमसंबंध समाप्त कर दिये. मई माह में इस युवती का चांदूर बाजार के एक युवक से रीतिरिवाज के साथ विवाह हो गया. शादी के 15 दिन बाद ही विलास ने अपनी प्रेमिका के पति का नंबर प्राप्त कर लिया और मोबाइल पर कॉल कर उससे पैसों की मांग की. यहीं पर न रुकते हुए उसने युवती से शरीर सुख की मांग की. 14 जून की रात 11 बजे से उसने लगातार कॉल किये. साथ ही फोटो रिश्तेदार व ससुराल के सदस्यों को भेजकर वायरल करने की धमकी दी. इस कारण उस नवविवाहिता ने 17 जून को चांदूर बाजार थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की.

 

 

Back to top button