आरामशीने बढने से जंगलों की जमकर कटाई

अब वन्यजीव केवल चित्रों में दिखेंगे

अमरावती /दि.19– विकास के नाम पर जंगल क्षेत्र दिनोंदिन कम होते जा रहे है. वहीं अमरावती महानगर में लकडा कटाई लाईसेंस की तुलना में आरामशीन की संख्या अधिक है. जिसके चलते कितना भी वृक्षारोपण व वृक्ष संवर्धन करने के बावजूद लकडा तस्करों की नजर से पेड नहीं बचते. कुछ ऐसा ही काम इस समय जिले के वन विभाग का चल रहा है. वन विभाग के पास अमरावती महानगर में 47 आरामशीनों की ऑनलाइन जानकारी दर्ज है.
उल्लेखनीय है कि, पेड-पौधे, हरियाली तथा जंगल शुद्ध हवा देने के साथ ही मानसिक शांति भी देते है और पर्यावरण के लिए भी पुरक होते है. परंतु विगत कुछ वर्षों से बेहिसाब जंगल कटाई होने के चलते जंगलों का र्‍हास हो रहा है. जिससे वन्य प्राणियों एवं वन्यजीवों के लिए खतरा पैदा हो रहा है. वहीं दूसरी ओर लकडा कटाई का प्रमाण लगातार बढ रहा है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में मोर, बाघ, हिरण व तेंदुए जैसे वन्य प्राणी चित्रों में ही दिखाई देंगे.
ज्ञात रहे कि, अमरावती जिले में मेलघाट, वरुड, वडाली-पोहरा एवं मोर्शी परिसर में बडे पैमाने पर जंगल है. यह सभी परिसर हमेशा ही लकडा तस्करों के निशाने पर रहते है. विशेष यह है कि, अवैध तरीके से वृक्ष कटाई के मामले बढने की वजह से कई जंगलों का नामोनिशान भी खत्म होता जा रहा है.

* शहर में 47 सॉ मिल के पास लाईसेंस
अमरावती व बडनेरा शहर में कुल 47 सॉ मिल के पास लाईसेंस है. जिसकी ऑनलाइन जानकारी नूतनीकरण के लिए वन विभाग के पास दर्ज है. परंतु नियमबाह्य वृक्ष कटाई व अवैध सॉ मिल को खोजना वन विभाग के सामने बडी चुनौती है.

* सालभर में 7 आरामशीनों पर कार्रवाई
वडाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत अमरावती महानगर में नियमबाह्य लकडा कटाई किए जाने को लेकर गत वर्ष 7 आरामशीनों पर कार्रवाई किए जाने की जानकारी है. वन विभाग के उडनदस्तों द्वारा आरामशीनों पर लकडी के स्टॉक तथा लाईसेंस से बीच तालमेल की पडताल की जाती है.

* सागौन के लकडे की तस्करी अधिक
मेलघाट का जंगल सागौन के लकडे हेतु प्रसिद्ध है. मेलघाट से सागौन की कटाई करते हुए सागौन के लकडे की तस्करी कर उसे अचलपुर, परतवाडा, ब्राह्मणवाडा थडी व चांदुर बाजार जैसे क्षेत्रों में लाया जाता है.

* लकडा तस्करी मामले में पांच वर्ष के कारावास का प्रावधान
भारतीय वन अधिनियम 1957 में लकडा तस्करी को लेकर पांच वर्ष के कारावास की सजा का प्रावधान है. साथ ही लकडा किस वर्गवारी का है, उसके अनुसार दंड की रकम तय की जाती है.

* अमरावती महानगर में 47 आरामशीने रहने की बात नूतनीकरण हेतु किए गए ऑनलाइन पंजीयन से स्पष्ट होती है. लकडा कटाई के लिए नियमानुसार ही अनुमति प्रदान की जाती है. जिसमें वृक्षों के वर्गीकरण, आकार व संख्या के अनुसार वृक्ष कटाई की अनुमति दी जाती है. जिसके लिए सबसे पहले वन विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित स्थान पर भेंट दी जाती है.
वर्षा हरणे
आरएफओ, वडाली वनपरिक्षेत्र.

Back to top button