प्रभाग क्रमांक 1 में चारों सीटें भाजपा ने जीती थी

वर्ष 2017 के मनपा चुनाव का प्रभागनिहाय विश्लेषण

* विजय वानखडे, सुचिता बिरे, वंदना मडघे व गोपाल धर्माले चुने गए थे पार्षद
अमरावती/दि.19 – वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव- रहाटगांव की चारों सीटों पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की थी. जिसके तहत अ-वॉर्ड से विजय लक्ष्मणराव वानखडे, ब-वॉर्ड से सुचिता शेखर बिरे, क-वॉर्ड से वंदना मडघे तथा ड-वॉर्ड से गोपाल दामोधर धर्माले ने जीत हासिल करते हुए पार्षद निर्वाचित होने का बहुमान प्राप्त किया था. जिसके चलते प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव में भाजपा ने पूरी तरह से क्लिन स्वीप किया था. वहीं इन चारों सीटों पर कांग्रेस व शिवसेना सहित युवा स्वाभिमान पार्टी व बहुजन समाज पार्टी दूसरे-तीसरे स्थानों पर रहे थे.
* अ-सीट पर जीते थे विजय वानखडे
प्रभाग क्रमांक 1 की ‘अ’ सीट के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के विजय वानखडे ने सर्वाधिक 4051 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व शिवसेना प्रत्याशी राजू श्यामराव मानकर को 2815 वोट मिले थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान पार्टी के रत्नदीप बागडे को 1329, भारिप-बमसं के बाबाराव गायकवाड को 1439, बसपा के अजय वानखडे को 1409, कांग्रेस के आकाश तायडे को 1232, राकांपा के प्रवीण मेश्राम को 835, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद तानबैस को 452, जुगल महाजन को 67 व गौरव काकणे को 42 वोट हासिल हुए थे.
* ब-सीट से चुनी गई थी सुचिता बिरे
वहीं प्रभाग क्रमांक 1 की महिलाओं हेतु आरक्षित ‘ब’ सीट से कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. भाजपा की सुचिता शेखर बिरे 5433 वोट लेकर विजयी हुए थी. जिनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रहनेवाली कांग्रेस की अर्चना रवींद्र इंगोले को 4014 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा शिवसेना की मनिषा गणेशपूरे को 2100, बसपा की सोनाली चतुरकर को 2057, राकांपा की जयश्री बोबडे को 871 एवं निर्दलीय प्रत्याशी वर्षा डवरे को 417 वोट हासिल हुए थे.
* क-सीट से निर्वाचित हुई थी वंदना मडघे
साथ ही साथ महिलाओं के लिए आरक्षित रहनेवाली प्रभाग क्रमांक 1 की ‘क’ सीट के लिए 5 महिला प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें से भाजपा की वंदना मडघे ने 4077 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी रुपाली धर्माले ने 3340 वोट हासिल किए थे. इसके अलावा शिवसेना प्रत्याशी सुवर्णा वाकोडे को 2448, बसपा प्रत्याशी करुणा शेंडे को 1958 एवं निर्दलीय प्रत्याशी मिनल खडसे को 448 वोट मिले थे.
* ड-सीट पर निर्वाचित हुए थे गोपाल धर्माले
इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 1 की ‘ड’ सीट के लिए सर्वाधिक 15 दावेदार मैदान में थे. जिसमें से भाजपा के गोपाल दामोधर धर्माले ने 2757 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी दीपक लोखंडे को 2571 वोट मिले थे. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप बाजड को 2144, प्रहार प्रत्याशी चंदू खेडकर 1533, रिपाइं प्रत्याशी अजय तिवारी को 1193, बसपा प्रत्याशी श्याम मुराई को 1070, शिवसेना प्रत्याशी नितिन गुडधे को 839, युवा स्वाभिमान प्रत्याशी सुभाष देशमुख को 290, मनसे प्रत्याशी दिलीप कडू को 232, राकांपा प्रत्याशी विजय साखरे को 185, रासप प्रत्याशी तुलसीदास गोहत्रे को 148 तथा निर्दलीय प्रत्याशी धीरज बारबुद्धे को 617, सुधीर गेडाम को 106, बबलू वाडेकर को 102 व रामेश्वर रामटेके को 73 वोट हासिल हुए थे.

* चारों सीटों पर ऐसे रही भिडंत
– प्रभाग क्रमांक 1 – अ सीट
विजय वानखडे (भाजपा) – 4051 वोट
राजू श्यामराव मानकर (शिवसेना) – 2815 वोट

– प्रभाग क्रमांक 1 – ब सीट
सुचिता बिरे (भाजपा) – 5433 वोट
अर्चना इंगोले (कांग्रेस) – 4014 वोट

– प्रभाग क्रमांक 1 – क सीट
वंदना मडघे (भाजपा) – 4077 वोट
रुपाली धर्माले (कांग्रेस) – 3340 वोट

– प्रभाग क्रमांक 1 – ड सीट
गोपाल धर्माले (भाजपा) – 2757 वोट
दीपक लोखंडे (कांग्रेस) – 2571 वोट

* वर्ष 2017 में मनपा का आम चुनाव चार सदस्यीय प्रभाग पद्धती के जरिए कराया गया था. उस समय 22 प्रभाग तैयार करते हुए 87 सीटें चुनी गई थी और इसमें से भाजपा ने 45 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. साथ ही कांग्रेस ने 15, शिवसेना ने 7, बसपा ने 5 व रिपाइं ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. खास बात यह भी थी कि, पहली बार चुनाव में हिस्सा लेकर एमआईएम ने 10 व युवा स्वाभिमान पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एकमात्र निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हो पाया था. चूंकि अब बहुत जल्दी मनपा के आम चुनाव होने जा रहे है. जिसे मद्देनजर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव और उसके नतीजों का प्रभागनिहाय विश्लेषण किया जा रहा है. जिसके तहत आज प्रभाग क्रमांक 1 शेगांव-रहाटगांव के चुनावी नतीजों का विश्लेषण प्रस्तुत है.

Back to top button