नाबालिग लडकी की सरेराह लाठी से बेदम पिटाई

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

* तीन नाबालिग आरोपियों की गिरफ्तारी
अकोला /दि.19- किसी अन्य से बात करने से गुस्साए एक नाबालिग लडके ने अपने परिचय में रहनेवाली नाबालिग लडकी के साथ बीच रास्ते में लाठी से बेदम पिटाई की. अकोला शहर में घटित इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में अकोला पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद यह जानकारी भी सामने आई कि, पिटाई करनेवाले नाबालिग लडके ने पीडिता नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए उसका बलात्कार भी किया था. ऐसे में इस घटना को लेकर पूरे अकोला शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, विगत कुछ समय से अकोला शहर बडी तेजी के साथ शैक्षणिक हब में तब्दील हो रहा है. जिसके चलते बाहरगांव से वास्ता रखनेवाले कई छात्र-छात्राएं अपनी पढाई-लिखाई के लिए अकोला शहर में आते है और कई छात्र-छात्राओं के बीच दोस्ती होने के साथ ही प्रेमसंबंध भी शुरु हो जाते है. ऐसे संबंधों में किसी तीसरे की एंट्री होने पर विवाद वाली स्थिति भी पैदा हो जाती है. ऐसा ही एक मामला अकोला शहर के खदान पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ है. जिसमें अपने परिचय में रहनेवाली नाबालिग लडकी को किसी अन्य लडके के साथ बातचीत करता देखने के बाद भडके नाबालिग लडके ने बीच रास्ते में उक्त लडकी के साथ लाठी से बेदम पिटाई की. खास बात यह रही कि, सरेआम यह मारपीट वाली घटना घटित होते समय उस लडकी को बचाने और उस लडके को रोकने के लिए कोई भी आगे नहीं आया. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने इस घटना की गंभीर दखल लेते हुए लडकी के परिजनों को खोज निकाला. जिसके बाद लडकी की मां ने मारपीट करनेवाले लडकों के खिलाफ खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर विविध धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए खदान पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया. पश्चात की गई पूछताछ में पता चला कि, मारपीट करनेवाले नाबालिग लडके ने पीडिता के साथ इससे पहले जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए थे. इस जानकारी के सामने आते ही अकोला शहर में अच्छी-खासी सनसनी व्याप्त है.

Back to top button