नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में ६६ हजार की चोरी
घर के सदस्य बाहर गए थे

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २२ – नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के बंदेनलाज नगर वाहेद डीएड कॉलेज के पास रहने वाले बाहर गए थे. इस अवसर का लाभ उठाते हुए अज्ञात चोर ने घर के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर नगद समेत ६६ हजार रुपए के गहने चुरा लिये. सैयद नासिर सै.आबिद (४६, बंदेनलाज नगर वाहेद डीएड कॉलेज के पास) ने नागपुरी गेट पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि वे अपने काम पर गए थे और परिवार के सदस्य बाहरगांव मायके गए हुए थे. इस समय घर में कोई नहीं था. इसका लाभ उठाते हुए चोरों ने घर के लोहे के गेट का ताला तोडने के बाद घर के मुख्य प्रवेश व्दार का ताला कुंडी तोडकर घर में प्रवेश किया और बेडरुम में रखी लोहे की अलमारी से ८ हजार रुपए का ८ ग्रैम का मंगलसूत्र, ८ हजार रुपए कीमत की ८ ग्रैम की सोने की अंगूठी, १ हजार रुपए कीमत की चेन, चांदी के गहने, नगद ३५ हजार रुपए, ऐसे कुल ६६ हजार रुपए कीमत का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ दफा ४५४, ३८० के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरु की है.





