सीएसआर फंड से महामार्गो पर 400 शौचालय

सरकारी तेल कंपनियों से लोनिवि ने शुरू किया संवाद

मुंबई/ दि. 19 – राज्य सरकार के लोनिवि की ओर से महामार्गो पर 400 स्थानों पर शौचालय प्रसाधन बनाए जायेंगे. इसके लिए लोनिवि ने तैयारी छेड दी है. हाल ही में विभाग के मंत्री शिवेन्द्र राजे भोसले ने इस इस संबंध में बैठक ली. महामार्गो पर शौचालय के निर्माण के लिए कार्पोेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व सीएसआर फंड का उपयोग होगा. राज्य के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्यभर में महामार्गो के 400 स्थानों पर प्रसाधन कक्ष बनाने का लक्ष्य है. जिसमें महिलाओं के लिए शौचालय के साथ सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की भी सुविधा होगी. इसके लिए देश की शीर्ष तेल कंपनियों से सीएसआर फंड उपलब्ध करवाने चर्चा शुरू है. गैर सरकारी संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा.

Back to top button