युवक की हत्या और एके-47 की सूचना से पुलिस महकमे में मचा हडकंप

आला अफसर सहित पुलिस का दल पहुंचा अकबर नगर

* डायल 112 पर झूठे कॉल से मची अफरा-तफरी
* कॉल करने वाले ने ब्लेड मारकर खुद को किया घायल
अमरावती /दि.19- ‘साहब अकबर नगर जल्दी पहुंचों, एक 18 साल के युवक की हत्या की गई है और यहां एके-47 भी है’, डायल 112 पर अज्ञात द्वारा यह जानकारी दिये जाने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया. तत्काल नागपुरी गेट पुलिस सहित क्राइम ब्रांच के दोनों के दल, सीआईयू दल व पुलिस के आला अफसर घटनास्थल पहुंच गये. लेकिन कही कोई दिखाई नहीं दिया. झूठे कॉल से यह अफरा-तफरी मची. पश्चात पुलिस ने कॉल करने वाले को खोज निकाला. लेकिन उसने पुलिस से बचने के लिए खुद के शरीर पर ब्लेड से वार कर अपने आप को घायल कर दिया था. कही कोई इस तरह की घटना घटित न होने का पता चलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. यह घटना बुधवार 18 जून के शाम की है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 18 जून को अपरान्ह डायल 112 पर किसी ने कॉल कर सूचना दी कि, अकबर नगर में 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है और घटनास्थल पर एके-47 भी है. यह सुनकर शहर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया. डायल 112 पर तैनात जवानों ने वरिष्ठों को इस बाबत जानकारी दी. पश्चात नागपुरी गेट पुलिस, क्राइम ब्रांच के दोनों दल, सीआईयू दल और सहायक आयुक्त समेत आला अफसर अकबर नगर पहुंचे. लेकिन वहां कुछ दिखाई नहीं दिया. इस कारण पुलिस के दल ने संपूर्ण परिसर खंगाल लिया. साथ ही क्षेत्र के नागरिकों से पूछताछ भी की. लेकिन कही भी ऐसी घटना की जानकारी न रहने पर पुलिस ने डायल 112 पर कॉल करने वाले का पता लगाया. यह कॉल करने वाला युवक अकबर नगर निवासी आसिफ खान अजीम खान (33) है. पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की. वह जब पुलिस के हाथ लगा, तब उसके हाथ और पैर पर ब्लैड के मारे हुए निशान थे. आसिफ खान ने अपने हाथों से ही ब्लेड मारकर खुद को घायल किया हुआ था. पुलिस उसे पकडकर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन ले आयी. उसके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई कर उसे एसीपी कार्यालय भेजा गया. कही भी ऐसी कोई घटना घटित न होने से और डायल 112 पर आया वह कॉल फर्जी रहने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.
* वह शख्स फिर रात को थाने पहुंचा
सूत्रों के मुताबिक कहा जाता है कि, दिन में जिस आसिफ खान अजीम खान (33) ने डायल 112 पर गलत जानकारी देकर समस्त शहर पुलिस प्रशासन में हडकंप मचा दिया था, वहीं सिरफिरा आसिफ खान बीएनएस की धारा 217 में जमानत पर छूटने के बाद बुधवार की रात वापस नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन पहुंचा और पुलिस को परेशान कर रहा था. इस कारण पुलिस ने उसे फटकार लगाकर वहां से खदेड दिया और चेतावनी दी कि, दोबारा ऐसी हरकत की, तो पुलिस उसके खिलाफ कडी कार्रवाई करेंगी.

Back to top button