तिवसा में हुई लूटपाट प्रकरण में ईरानी गैंग का समावेश!

सीसीटीवी फूटेज किये पुलिस ने जब्त

* मोर्शी और तिवसा की घटना में एक जैसे ही आरोपी
अमरावती/दि.19 –क्राइम ब्रांच के जवान रहने का दिखावा कर बुधवार 18 जून को दिनदहाडे 12 बजे के दौरान पूर्व विधायक के स्वीय सहायक के भाई को लूट लिया गया. इसी तरह की घटना मोर्शी शहर के महादेव कालोनी में घटित हुई. इन दोनों सनसनीखेज घटना के बाद ग्रामीण अपराध शाखा तथा तिवसा व मोर्शी पुलिस के दल ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरु की है. पुलिस ने दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फूटेज जब्त किये है. लूटपाट करने वाली यह गैंग ईरानी रहने का अनुमान लगाया गया है. पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है.
बता दें कि, बुधवार 18 जून को दिन दहाडे तिवसा के पूर्व विधायक प्रा. साहेबराव तट्टे और पूर्व मंत्री डॉ. रणजीत पाटिल के स्वीय सहायक रहे अजय पांडे के भाई गजानन शंकरराव पांडे जब गुरुदेव नगर से तिवसा लौट रहे थे, तब मोझरी बायपास मोड पर पेट्रोल पंप के सामने उन्हें दुपहिया सवार तीन लोगों ने रोका. गजानन पांडे की बीयर शॉपी और शराब बिक्री की दुकान है. वह दुकान के व्यापार के पैसे लेकर जा रहे थे. अचानक पीछे से आये दुपहिया सवार यह बदमाश हेल्मेट और काला जैकेट पहने हुए थे. दो रेसर दुपहिया से वे गजानन पांडे के पास पहुंचे और खुद को क्राइम ब्रांच वाले जवान रहने की बात बता रहे थे. इन बदमाशों ने गजानन को धमकाकर महामार्ग पर होने वाली डकैती की जानकारी देते हुए गले में पहनी सोने की चैन और हाथ की अंगूठी निकालने के लिए कहा और उसे लेकर वे भाग गये. लेकिन भाग्यवश उनके जेब में रहे नकद 35 हजार रुपए बच गये. इसी तरह की घटना मोर्शी शहर के महादेव कालोनी परिसर में घटित हुई. जहां सुबह 11 बजे के दौरान तहसील कार्यालय से घर जा रहे श्यामसुंदर राधाकिसन बंग (70) नामक व्यवसायी के पास से 2 लाख रुपए मूल्य के 27 ग्राम के आभूषण लूट लिये. दोनों घटना दिनदहाडे रहन के कारण ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने सीसीटीवी फूटेज खंगालकर जब्त किये. दोनों घटनाओं में आरोपी एक जैसे दिखाई दे रहे है. यह आरोपी ईरानी गैंग के हरने का संदेह है. सीसीटीवी फूटेज में तीनों आरोपी हेल्मेट पहने हुए और रेसर गाडी तेज रफ्तार से दौडाते हुए नजर आ रहे है.
* अलग-अलग दल रवाना
तिवसा और मोर्शी की लूटपाट की इस घटना के आरोपियों के तलाश के लिए क्राइम ब्रांच के दो दल के अलावा तिवसा और मोर्शी पुलिस स्टेशन के दल अलग-अलग दिशा में रवाना किये गये है. दोनों घटनाओं में तीन आरोपियों का समावेश है. पुलिस को यह ईरानी गैंग रहने का संदेह है. इस कारण पुलिस उस दिशा में जांच कर रही है.

Back to top button