गोपाल राणे को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में चार नामजद
राणे के बेटे ओमप्रकाश ने गाडगे नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत

* अपने ही घर में गोपाल राणे ने फांसी लगाकर दी थी जान
अमरावती/दि.20 – अमरावती फसल मंडी के पूर्व संचालक व शिव सहकार सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल बाबाराव राणे ने गत रोज राठीनगर परिसर स्थित अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाईड नोट भी बरामद किया था. वहीं अब इस घटना को लेकर गोपाल राणे के बेटे ओमप्रकाश राणे ने गाडगे नगर पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ अपने पिता को मानसिक तौर पर प्रताडित करने व आत्महत्या हेतु उकसाने की शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने बाबूराव राजेमराम राऊत (62), बाबाराव धनाजी बरडे (60), सुदर्शन अंबादास किटुकले (55) व धनराज अंबादास किटुकले (50, सभी देवरा-देवरी गांव निवासी) के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 व 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है.
बता दें कि, गोपाल राणे विगत कई वर्षों से शिवसेना के साथ जुडे हुए थे तथा उनकी पहचान एक कट्टर व समर्पित शिवसैनिक के तौर पर रही. किसी जमाने में पूर्व विधायक संजय बंड के बेहद भरोसेमंद व नजदिकी साथीदार रहनेवाले गोपाल राणे आगे चलकर अमरावती फसल मंडी के संचालक निर्वाचित हुए थे, तथा पार्टी ने उन्हें शिव सहकार सेना का जिलाध्यक्ष भी नियुक्त किया था. शिवसेना में शिंदे गुट द्वारा की गई बगावत के बाद गोपाल राणे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में भरोसा जताया था तथा वे इस समय शिवसेना उबाठा के साथ जुडे हुए थे. गत रोज सुबह गोपाल राणे हमेशा की तरह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक करने हेतु घर से बाहर निकले थे और सुबह करीब 6.30 बजे मॉर्निंग वॉक करने के उपरांत अपने घर लौटने के बाद अपने कमरे चले गए थे. जहां से वे काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो सुबह 9 बजे उन्हें चाय व नाश्ते के लिए आवाज दी गई. इस समय कमरे के भीतर से कोई प्रतिसाद नहीं मिलने पर जब खिडकी से भीतर झांककर देखा गया तो गोपाल राणे कमरे की छत से रस्सी से बने फांसी के फंदे पर लटके दिखाई दिए थे. इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था. साथ ही पुलिस को पंचनामे के दौरान गोपाल राणे के कमरे से डायरी के पन्ने पर गोपाल राणे द्वारा लिखा गया सुसाईड नोट भी मिला था. इसी सुसाईड नोट के आधार पर गोपाल राणे के बेटे ओमप्रकाश राणे ने गाडगे नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक देवरा-देवरी गांव निवासी बाबूराव राऊत, बाबाराव बरडे, सुदर्शन किटुकले व धनराज किटुकले द्वारा खेती के विवाद को लेकर गोपाल राणे को मानसिक तौर पर काफी प्रताडित किया जा रहा था. जिसके तहत गोपाल राणे के खेत पर अतिक्रमण करते हुए उन्हें बीच राह में रोककर जान से मार देने की धमकियां दी जा रही थी. आए दिन होनेवाली इस मानसिक प्रताडना से तंग आकर गोपाल राणे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और अपने द्वारा लिखे गए सुसाईड नोट में चारों लोगों के नामों का उल्लेख करने के साथ ही इन चारों लोगों द्वारा की जानेवाली मानसिक प्रताडना का भी उल्लेख किया. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 108 तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.





