साई मंडल भाजपा की कार्यशाला सफल
संकल्प से सिद्धि प्रदर्शनी का आयोजन

अमरावती/दि.20-भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिला अध्यक्ष डॉ.नितिजी धांडे के नेतृत्व में साई मंडल की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सफल 11 वर्ष पूर्ति निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर ने उपस्थित सभी से संवाद किया. इस अवसर पर संकल्प से सिद्धि प्रदर्शनी लगाई गई. इस समय कार्यक्रम के संयोजक ललित समदुरकर, सुनील काले, मंगेश खोंडे, साई मंडल की अध्यक्षा भारती गुहे, वंदना हरणे, राजू कीटुकले, श्याम हिंगासपुरे, ज्योत्स्ना शेटे, नीलेश डवले सहित प्रताप तिडके, पद्माकर बहाड, पप्पू जोशी, तुकाराम भोसे, सदानंद चौरपगार, वसंत चव्हाण, पुरानीक, कोल्हे, प्रीती मेटे, मेटे, प्रियंका देशपांडे, मेघा हिंगासपुरे, ज्योती वैद्य, सुनीता फुलाडी, राज बोदवडकर तथा भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.





