जिला अस्पताल में विशेष कोरोना वार्ड

सभी मरीज हुए स्वस्थ

अमरावती /दि.20– जिला अस्पताल के वार्ड नंबर-10 में कोरोना विभाग कार्यान्वित किया गया है. इस कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों का यहां उपचार किया जा रहा है, ऐसी जानकारी जिला अस्पताल प्रशासन ने दी है.
जिले में अब तक 9 कोरोना मरीज पाये जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. यह सभी मरीज उपचार लेकर स्वस्थ हो गये है. कोरोना कहा कि, आज भी अनेकों को भयभीत कर देने वाले लॉकडाउन के दिनों की याद आती है. 2022 से कोरोना का प्रादूर्भाव कम होता गया. फिर भी फिर से कोरोना का संकट आएगा क्या, ऐसा डर नागरिकों में है. राज्य में कोरोना के मरीज मिल रहे है. इसमें विशेषकर मुंबई में कोरोना के मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में अब जिले में भी कोरोना का आगमन हुआ दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों में जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. इसमें 4 मरीज ग्रामीण क्षेत्र के है और 5 मरीज मनपा क्षेत्र के पाये गये है. कोरोना मरीज पर उपचार करने के लिए जिला अस्पताल में विशेष कोरोना वार्ड तैयार किया गया है. वर्तमान स्थिति में यहां कोई भी मरीज नहीं है. लेकिन सतर्कता के तौर पर यह वार्ड 24 घंटे शुरु रहने वाला है.

Back to top button