फ्लैट दिखाने के बहाने बुलाकर महिला से दुराचार

दुराचार के बाद ब्लैकमेलिंग भी, सैन्य कर्मी नामजद

अमरावती/दि.20 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवसारी परिसर में रहनेवाले 39 वर्षीय महिला को उसके ही फ्लैट पर बुलाकर उसके साथ दुराचार करने और फिर उसे ब्लैकमेल करने के मामले में नीलेश अशोक वानखडे (34, पवन नगर, नवसारी) नामक सैन्य कर्मी को नामजद किया गया है. मामले की जांच जारी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक 39 वर्षीय महिला का एक फ्लैट किराए पर देने हेतु उपलब्ध था. जिसे अपने मित्र के लिए देखने हेतु नीलेश वानखडे ने उक्त महिला को 22 जनवरी 2025 को उसके फ्लैट पर बुलाया और जब उक्त महिला फ्लैट दिखाने हेतु वहां पर पहुंची तो नीलेश वानखडे ने फ्लैट का दरवाजा भीतर से बंद करते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही यह बात किसी को भी बताने पर महिला के घर के लोगों को मार देने और खुद फांसी लगाने की धमकी दी. जिसके बाद नीलेश वानखडे अपने ड्यूटी पर तैनात होने के लिए चला गया. लेकिन वह उक्त महिला को फोन के जरिए ब्लैकमेल करने लगा और वीडियो कॉल करते हुए उक्त महिला के समक्ष आपत्तिजनक मांग रखने लगा. साथ ही ऐसा नहीं करने पर अपने मोबाइल में रहनेवाले उक्त महिला के आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी भी देने लगा. जिसके बाद 3 जून को नीलेश वानखडे ने उक्त महिला को फोन करते हुए धमकाया कि, अब उसे उक्त महिला के साथ कोई संबंध नहीं रखना है, अत: उक्त महिला उसे कोई फोन व मैसेज न करेें. साथ ही नीलेश वानखडे ने अपनी पत्नी को भी उक्त महिला के बारे में गलत-सलत जानकारी दी. जिसके बाद नीलेश वानखडे की पत्नी 3 जून के रात 8 से 9 बजे के दौरान उक्त महिला के घर पहुंची और उसके साथ अश्लील गालीगलौच करते हुए मारपीट करने का प्रयास किया. साथ ही साथ उस जैसी महिला को एरिया से बाहर निकाल देने की बात कहते हुए उसकी सामाजिक बदनामी भी की. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Back to top button