3.58 लाख रुपए लेकर भागा सहचालक बुलढाणा जिले में धरा गया

अमडापुर पुलिस की नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई

* दुपहीया वाहन सहित 3.52 लाख का माल बरामद
अमरावती/ दि.20- अचलपुर से अदिलाबाद ट्रक में प्याज लेकर गए चालक के साथ सहचालक के रूप में गया आरोपी शेख रिजवान शेख उस्मान (40) यह अमरावती एमआयडीसी पहुंचने के बाद ट्रक में थैली में रखे नकद 3 लाख 58 हजार रुपए लेकर भाग गया था. इस आरोपी को नाकाबंदी के दौरान बुलढाणा जिले के अमडापुर के सहायक निरीक्षक निखिल निर्मल के दल ने पकडने में सफलता प्राप्त की है. इस आरोपी के पास से नकद 3 लाख 20 हजार 210 रुपए और एक दुपहीया जब्त की गई है. पकडे गए इस आरोपी को राजापेठ पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 14 जून की शाम शिकायतकर्ता चालक के साथ 11 टन प्याज का माल लेकर सहचालक शेख रिजवान शेख उस्मान भी साथ गया था. यह अचलपुर से अदिलाबाद गया था. वहां पहुंचने पर माल की बिक्री के और बकाया रकम सहित कुल 3 लाख 58 हजार रुपए लेकर चालक ईदरवली से 16 जून को सरकारी माल ट्रक में भरकर अमरावती आने के लिए रवाना हुआ. 17 जून को तडके 4 बजे अमरावती एमआयडीसी के राजस्थान मार्बल नामक कारखाने पर ट्रक पहुंचा यहां पर माल उतारने के लिए मुख्य चालक ट्रक से उतरा उसके पास व्यापारी को देने के लिए दिए गए पैसे उसने गाडी के टूल बॉक्स में एक थैली में रखे थे. कारखाने में जाते समय चालक ने अपने साथी शेख रिजवान को गाडी की तरफ ध्यान देने कहा था. कुछ समय बाद मुख्य चालक वापस लौटा तो शेख रिजवान वहां से गायब था और टूल बॉक्स में रखी पैसों की थैली भी गायब थी. शेख रिजवान शिरजगांव कसबा का निवासी है. वहीं पैसे लेकर भागा रहने से चालक ने राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज की. राजापेठ पुलिस ने फरार आरोपी का फोटो बॉट्सअ‍ॅप पर तथा सभी थानेदारों को मोबाइल पर भेजकर उसकी तलाश करने की सूचना दी. बुलढाणा जिले के अमडापुर के थानेदार निखिल निर्मल को 18 जून को एक व्यक्ती संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया और उसके पास रही नकद राशि बाबत पूछताछ की तो वह टालमटोल जवाब दे रहा था. कडी पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बताया. तब पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर नकद 3 लाख 20 हजार 210 रुपए और दुपहीया वाहन जब्त कर लिया. पश्चात पैसे चोरी करने की कबूली दी. घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को दी गई. पश्चात राजापेठ पुलिस के दल ने अमडापुर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया. मामले की जांच राजापेठ पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button