सीआईयू ने लाखों की एमडी सहित दो को दबोचा
न्यू शानदार टू व्हीलर्स के साथ पकडे गये आरोपी

* वलगांव रोड धर्म कांटे के पास आधी रात को कार्रवाई
* सीआईयू पथक की बडी सफलता अमरावती/ दि. 20- अमरावती मंडल द्बारा इसी सप्ताह प्रकाशित ड्रग्ज तस्करी में अपनाए जा रहे फंडे के समाचार पश्चात सीआईयू पथक ने कल आधी रात के बाद एक विशेष कार्रवाई सफल करते हुए दो युवकों को 31 ग्राम एमडी के साथ दबोचा. आरोपी शेख अयान शेख रमजान (19, हबीब नगर) और आरोपी सैयद आफाक सैयद निजाम को बिना नंबर की सुजुकी बर्गमैन दुपहिया के साथ वलगांव रोड पर धर्मकांटा से नागपुरी गेट आते समय पकडा. उनसे 2 लाख 22 हजार की 31.5 ग्राम मेफेड्रॉन जब्त की गई. उसी प्रकार नकद 14260 मिलाकर 4.26 लाख रूपए का माल जब्त करने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि ड्रग्स तस्करी के कुछ बडे नामों का भी खुलासा गत रात की कार्रवाई पश्चात होने की संभावना है. पुलिस पथक बराबर निगरानी कर रहा है.
मिली गोपनीय सूचना
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गश्त के दौरान नशीले पदार्थों की विक्री के बारे में जानकारी मिली. गोपनीय सूचना के आधार पर गश्ती दल पहुंचा. वहां आरोपियों को बिना नंबर की टू व्हीलर्स पर देखा. एक बाइक का नंबर एमएच 02/ एफएस- 1656 की डिक्की और दूसरी गाडी से भी एमडी नामक नशीला पदार्थ पाउच में बरामद हुआ.
इन्होंने की कार्रवाई
सीपी अरविंद चावरिया, डीसीपी कल्पना बारवकर, सागर पाटिल, एसीपी शिवाजी बचाटे, अरूण पाटिल के मार्गदर्शन में क्राइम इंटेलीजन्स यूनिट के निरीक्षक मर्हेन्द्र इंगले, हे.कॉ. सुनील लासुरकर, सुधीर गुडधे, जहीर शेख, पुलिस सिपाही अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर ने ड्रग्ज तस्करों को दबोचा. आरोपियों के विरूध्द गाडगेनगर थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (ब), 8 (क), 29 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
हर समय अलर्ट है टीम
उपरोक्त सीआईयू पथक ड्रग्ज तस्करो को दबोचने के लिए हर वक्त तैयार है. यह जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक पूर्व नगरसेवक के पुत्र को इस मामले में पकडा गया था. अब बेहतर जाल बिछाकर पुलिस लगातार बडे नामों की तरफ हाथ बढा रही है. पुलिस टीम की सफलता सीपी चावरिया की घोषणा के अनुरूप है. सीपी चावरिया ने शहर में युवा पीढी के लिए घातक ड्रग्ज माफिया को दबोचने और कडी कार्रवाई करने के संकेत पहली ही बैठक में दे दिए थे.





