कुर्‍हा में पकडी गई एमडी ड्रग की खेप

तंबाकू की पुडिया में थी ड्रग्स, एक गिरफ्तार

अमरावती/दि.21 – ग्रामीण पुलिस के कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्‍हा के चमननगर में रहनेवाले आरिफ खान आबिद खान (45) को कुर्‍हा पुलिस के दल ने 15 हजार 100 रुपए मूल्य वाली 3.020 ग्राम एमडी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया. आरिफ खान के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने एमडी ड्रग की खेप को जब्त किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कुर्‍हा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, चमन नगर परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति ने अपने घर में विक्री करने के उद्देश्य से एमडी ड्रग नामक मादक पदार्थ की खेप रखी है. यह जानकारी मिलते ही कुर्‍हा पुलिस के दल ने चमन नगर में रहनेवाले आरिफ खान आबिद खान के घर पर दबिश दी. इस समय तलाशी के दौरान आरिफ खान के घर के हॉल में रखे कूलर की प्लास्टिक की टोकनी में एक तंबाकू की पुडिया रखी दिखाई दी. जिसके भीतर प्लास्टिक की दो छोटी पुडिया में सफेद रंग का पाऊडर भरा हुआ दिखाई दिया. जिसके बारे में पूछताछ करने पर आरिफ खान ने बताया कि, वह पाऊडर मैफेड्रॉन यानि एमडी ड्रग है. जिसका नशा करने के लिए प्रयोग होता है. जिसके बाद 15 हजार 100 रुपए मूल्य वाली 3.020 ग्राम की एमडी ड्रग को जब्त करने के साथ ही आरिफ खान के खिलाफ कुर्‍हा पुलिस थाने में मादक पदार्थ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 8 (क) व 31 (ब) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, एसडीपीओ अनिल पवार, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन तथा कुर्‍हा पुलिस स्टेशन के थानेदार एपीआई अनुप वाकडे के नेतृत्व में पीएसआई विलास थुल, पोहेकां योगेंद्र लाड, अनिल निंघोट व उमेश वाघमारे, पोकां हेमंत डहाके, मपोकां मेघा बापट, चालक पोहेकां ज्ञानेश्वर देवतले व चालक पोकां सागर निमकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button