सिगरेट न देने पर महिला का मर्डर

नाबालिग ने घर में घुसकर तेजधार शस्त्र घोपा

* राजुरा की घटना
चंद्रपुर/ दि. 23- सिगरेट न देने से गुस्साए नाबालिग युवक ने महिला के घर में घुसकर तेज धार अस्त्र से उसे मार डाला. गत 15 जून को यह कत्ल हुआ था. पुलिस ने 8 दिनों की व्यापक छानबीन के बाद आरोपी खोज निकाला. आरोपी से की गई दरयाफ्त पूछताछ में भयंकर खुलासे हुए हैंं. जिसे समाज के लिए विचारणीय बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि 55 साल की कविता रायपुरे की घर में ही छोटी किराणा दुकान है. आरोपी अल्पवयीन उनके पास उधारी में सिगरेट मांगने पहुंचा. पहले की एक हजार रूपए की उधारी रहने से कविता रायपुरे ने उसे और सिगरेट देने से इंकार कर दिया. नाबालिग युवक इस बात से खफा हो गया.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग ने पहले पूछताछ की जानकारी निकाली. उसे किसी ने बताया कि नाबालिग के अपराध करने पर सजा कम मिलती है. फिर उसने सोशल मीडिया खंगाला. उस पर हत्या करने के वीडियो देखे. मन में पक्का विचार कर 17 साल का युवक रमाबाई नगर में महिला के घर पहुंचा. वह अकेली थी. उसका सुरक्षा गार्ड बेटा काम पर गया था. नाबालिग ने मौका देखकर कविता को मार डाला और भाग गया. अगले दिन सुबह पडोस में रहनेवाली उनकी विवाहित बेटी पहुंची तब मर्डर का मामला उजागर हुआ.
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देख बहुत बारीकी से जांच की. अनेक पहलुओं पर गौर किया. 40-50 लोगों से पूछताछ व जांच करने के बाद राजुरा पुलिस ने 17 साल के युवक को हिरासत में लिया. उसने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि कत्ल के लिए उसने इंटरनेट से काफी जानकारी एकत्र की थी.

Back to top button