विदर्भ सहित राज्य में मूसलाधार बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुंबई/दि.23 – भारतीय मौसम विभाग ने विदर्भ सहित महाराष्ट्र में आज व कल मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विशेष तौर पर विदर्भ के साथ-साथ मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा, कोल्हापुर, मराठवाडा व पुणे के घाट परिसर में सावधानी व सतर्कता बरतने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के मुताबिक विदर्भ क्षेत्र के अमरावती, यवतमाल, नागपुर व चंद्रपुर क्षेत्र में आज व कल मूसलाधार बारिश की चेतावनी देने के साथ ही बताया गया कि, विदर्भ क्षेत्र में बदरीला मौसम रहेगा तथा कई स्थानों पर बिजली की तेज गडगडाहट के साथ मध्यम व जोरदार बारिश होने की संभावना है. खेती-किसानी के लिए इस बारिश को फायदेमंद बताया जा रहा है. परंतु यदि लगातार मूसलाधार बारिश होती है तो खेती-किसानी के कामों व सिंचाई व्यवस्था में दिक्कते आ सकती है. वहीं यह अनुमान भी जताया गया कि, मध्यम स्तर की बारिश होने पर वातावरण में ठंडक बढ सकती है या फिर उमस वाला वातावरण भी बन सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा कोंकण के तटिय क्षेत्रों सहित पश्चिमी व मध्य महाराष्ट्र में भी मध्यम से लेकर जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया गया है.





