महामंडल की एसटी बस में लगी आग, 70 यात्री बाल-बाल बचे

चांदूर बाजार से अमरावती आ रही थी बस

* कठोरा रोड पर रंगोली लॉन के पास की घटना
* मनपा के दमकल विभाग की तत्परता से भारी अनर्थ टला
* बस चालक और वाहक ने दिखाई सुझबुझ
अमरावती/दि.23 – चांदूर बाजार से अमरावती डिपो की तरफ आ रही एसटी महामंडल की बस में अचानक आग लग गई. आग लगते ही बस चालक और वाहक ने सुझबुझ दिखाते हुए तत्काल बस में बैठे करीबन 70 यात्रियों को सकुशल नीचे उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मनपा के दमकल विभाग ने घटनास्थल पहुंचकर आग को काबू में कर लिया. इस कारण भारी अनर्थ टल गया. यह सनसनीखेज घटना गाडगे नगर थाना क्षेत्र में आने वाले कठोरा रोड के रंगोली लॉन के पास सोमवार 23 जून को दोपहर में 1.50 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एसटी महामंडल की बस क्रमांक एमएच-40/वाय-5694 यह सोमवार 23 जून को दोपहर में चांदूर बाजार से अमरावती डिपो आ रही थी. इस बस में करीबन 70 यात्री सवार थे. बस के चालक दिनेश खोब्रागडे थे. दोपहर 1.50 बजे के दौरान यह बस कठोरा रोड के रंगोली लॉन के सामने पहुंची, तब अचानक बस में से धुआं निकलने लगा. बैटरी के वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से बस में आग लग गई. चालक दिनेश खोब्रागडे और वाहक ने सतर्कता दिखाते हुए बस को तत्काल सडक किनारे रोक दिया और बस में बैठे यात्रियों को सकुशल नीचे उतार लिया. घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही वॉलकट कम्पाउंट के मुख्य केंद्र व ट्रान्सपोर्ट नगर के उपकेंद्र से अग्निशमन गाडियां घटनास्थल पहुंची. उपकेंद्र प्रमुख सैय्यद अनवर, प्रेमानंद सोनकांबले, कर्मचारी मोहसीन इकबाल, हर्षद दहातोंडे, निखिल बाठे, हाजी खान, ऋषिकेश जाधव, नावेद खान, शोएब खान, खडसे और चव्हाण के दल ने अथक परिश्रम कर आग को काबू में कर लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. इस आग से करीबन 35 हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. सुरक्षा की दृष्टि से गाडगे नगर पुलिस का दल भी घटनास्थल पहुंच गया था. कोई जीवितहानि न होने से सभी ने राहत की सांस ली.

Back to top button