अब शिर्डी के साई मंदिर में दर्शन हेतु लगेगा कम समय
मंदिर संस्थान ने लिया नया निर्णय

शिर्डी/दि.23 – शिर्डी के साई मंदिर में पहुंचने वाले भाविक श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अब ज्यादा समय तक दर्शन कतार में खडे रहकर इंतजार नहीं करना पडेगा. बल्कि वे पहले की तुलना में कम समय में साईबाबा की मूर्ति व समाधि के दर्शन कर सकेंगे.
बता दें कि, साई मंदिर में हमेशा ही महत्वपूर्ण व्यक्तियों के वीआईपी दर्शन हेतु सामान्य श्रद्धालुओं की दर्शन कतार को रोक दिया जाता था. जिसकी वजह से सर्वसामान्य भक्तों को लंबे समय तक दर्शन कतार में खडे रहकर इंतजार करना पडता था. इस बात को ध्यान में रखते हुए अब मंदिर संस्थान ने ब्रेक दर्शन व्यवस्था शुरु की है. जिसके तहत वीआईपी लोगों को दर्शन हेतु एक निश्चित समय दिया जाएगा. ताकि सर्वसामान्य भक्तों को दर्शन हेतु ज्यादा इंतजार न करना पडे. उल्लेखनीय है कि, वीआईपी दर्शन के समय सर्वसामान्य श्रद्धालुओं की कतार लंबी हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी अच्छा-खास बोझ पडता था. जिसके चलते अब साई संस्था समिति ने वीआईपी दर्शन का समय तय करने के साथ ही ब्रेक दर्शन व्यवस्था शुरु की है. ताकि सर्वसामान्य श्रद्धालुओं को ज्यादा लंबे समय तक दर्शन की कतार में न खडे रहना पडे.
* इन्हें मिलेगा ब्रेक दर्शन का लाभ
ख्यातनाम उद्योगपति, खिलाडी, अभिनेता, वैज्ञानिक व संस्थान समिति के सदस्यों सहित एक लाख रुपए अथवा उससे अधिक दान देनेवाले साई भक्तों को ब्रेक दर्शन की सुविधा का लाभ मिलेगा. जिसके तहत उन्हें सुबह 9 से 10 बजे तक, दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक तथा रात 8 से 8.30 बजे तक वीआईपी दर्शन की सुविधा रहेगी.
* इन्हें रहेगी छूट
इसके अलावा अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों और बडे दानदाताओं के लिए समय का कोई बंधन नहीं रहेगा. बल्कि उनके वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पहले की तरह रहेगी. ऐसे लोगों में भारत के मौजूदा व पूर्व राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, विविध राज्यों के राज्यपाल व मुख्यमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, सांसद, विधायक एवं हाईकोर्ट के न्यायमूर्तियों के साथ ही बडे दानदाताओं का समावेश है.





