सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए 9 नए रास्ते, 4 हजार करोड का खर्च
सरकार एवं प्रशासन युद्धस्तर पर जुटे काम में

नागपुर /दि.23- वर्ष 2027 में नाशिक-त्र्यंबकेश्वर में होनेवाले सिंहस्थ कुंभ मेले के मद्देनजर राज्य सरकार ने जोरदार तैयारी करनी शुरु कर दी है. इस कुंभ मेले में देश-विदेश से लाखों की संख्या में भाविक शामिल होंगे. इसके चलते यातायात व्यवस्था सहित संपूर्ण मूलभूत सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने हेतु कल रविवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता व केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रमुख उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें बताया गया कि, सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए नाशिक में 9 नए रास्ते बनाए जाएंगे. जिसके लिए 4 हजार करोड रुपयों की निधि को मंजूरी दी गई है.
इस बैठक में संभाजी नगर से नाशिक व नागपुर से नाशिक सहित नाशिक व त्र्यंबकेश्वर की ओर जानेवाले अंतर्गत रास्तों के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और इन सडकों के लिए निधि मंजूर कर काम तत्काल शुरु करने के आदेश भी जारी किए गए. सन 2027 में होनेवाले कुंभ मेले से पहले केंद्र सरकार द्वारा कुल 9 रास्तों को विकसित किया जाएगा और इस काम के लिए करीब 4 हजार करोड रुपयों का खर्च आने की संभावना है. जिसे सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है. साथ ही साथ जलगांव जिले को समृद्धि महामार्ग से जोडने का भी निर्णय लिया गया है. इसके अलावा इस बैठक में नाशिक रिंग रोड को मंजूरी देते हुए नाशिक से त्र्यंबक रोड को 6 लेन वाला बनाने का भी फैसला किया गया.
इस बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, सिंहस्थ कुंभ मेले में बडे पैमाने पर भाविक श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी. जिसके चलते यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु सडकों का विस्तार करना बेहद जरुरी व महत्वपूर्ण है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रास्तों का नेटवर्क बढाने का निवेदन किया गया था और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के प्रयासों से 8 मुख्य रास्तों के विकास को मंजूरी दी गई है.





