शाला के पहले दिन विद्यार्थियों को लगाया काम से
वीडियो वायरल

* शिक्षा मंत्री दादा भुसे का स्वागत करने
बुलढाणा/ दि. 23- जिले के सीनगांव जहांगीर में शिक्षा मंत्री दादा भुसे द्बारा प्रवेशोत्सव अंतर्गत विद्यार्थियों को शाला के पहले दिन स्वागत करने आने की घोषणा से नन्हें मुन्ने छात्र- छात्राओं को कथित रूप से काम से लगा देने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां काफी चर्चा हो रही है. वीडियो में पाठशाला शुरू होने से पहले कुछ विद्यार्थियों द्बारा कचरा उठाने और झाडू लेकर शाला की सफाई करवाने का मामला दिश्खाई दे रहा है. जिस पर अभिभावकों ने भी नाराजगी जताई.
विदर्भ में आज से ग्रीष्म की छुट्टियों के पश्चात नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ. प्रदेश के शिक्षा मंत्री दादा भुसे का सिमगांव की शाला में आने का कार्यक्रम था. ऐसे में मंत्री महोदय के पहुंचने से पहले विद्यार्थियों को काम पर लगाया गया. दूसरी ओर विद्यार्थियों का स्वागत करने की बजाय मंत्री महोदय के लिए शाला की सफाई करने का मुद्दा गरमाने की आशंका जताई गई. पालकों ने सवाल उठाया कि विद्यार्थियों से यह करवाने की क्या जरूरत है ? क्या शाला में सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारी नहीं हैं ?





