पीएम रिपोर्ट में विवाहिता की मृत्यु का कारण ‘हैंगिंग’
सुफियान नगर का सनोबर सबा मृत्यु प्रकरण

* अब पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
* सुसाइड नोट के राइटींग की जांच करने पुलिस पहुंची नांदगांव पेठ
* शाला से मांगी जानकारी, 10 वर्ष पुराने कागजपत्र मिलना मुश्किल
अमरावती/दि.23 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले सुफियान नगर के सनोबर सबा के मृत्यु प्रकरण में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. जिसमें सनोबर द्वारा आत्महत्या (हैंगिंग) किये जाने की बात स्पष्ट की गई है. लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाये जाने से पुलिस घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के हस्ताक्षर का मेल करने के लिए अब सनोबर सबा नांदगांव की जिस उर्दू शाला में पढी थी, वहां पहुंच गई है. लेकिन 10 वर्ष पुराने मृतक महिला के कागजपत्र मिलना मुश्किल बताया जा रहा है.
बता दें कि, नांदगांव पेठ की रहने वाली सनोबर सबा का विवाह अमरावती के सुफियान नगर निवासी अनिस खान के साथ हुआ था. उसे 18 माह की एक बेटी है. लकिेन सनोबर ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद मृतक के परिजन व रिश्तेदारों ने सनोबर सबा की हत्या का आरोप कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी. पुलिस को घटनास्थल से उर्दू में लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ. इस सुसाइड नोट के हस्ताक्षर सनोबर सबा के ही है अथवा नहीं इस बाबत जांच जारी है. दूसरी तरफ नागपुरी गेट पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है. जिसमें सनोबर सबा की मृत्यु ‘हैंगिंग’ के कारण होने की बात स्पष्ट की गई है, यानि विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने की बात स्पष्ट हो रही है. दूसरी तरफ पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के जब्त किये गये फुटेज में घटना के समय मृतक महिला का पति अनिस खान घर पर मौजूद नहीं था. यह भी बात स्पष्ट हुई है. अब पुलिस सुसाइड नोट की राइटींग का मेल करने के लिए सनोबर सबा नांदगांव पेठ के जिस शाला में पढी-लिखी थी, वहां पहुंच गई है. पुलिस ने शाला व्यवस्थापन से सनोबर सबा के लिखे हुए पेपर व अन्य कागजपत्र की मांग की है. लेकिन 10 वर्ष पुराने यह कागजपत्र का डेटा मिलना काफी मुश्किल बताया जा रहा है. यदि वह कागजपत्र पुलिस को मिलते है, तो वह सुसाइड नोट के साथ प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. तभी पता चलेगा कि, सुसाइड नोट सनोबर सबा के हाथों लिखा गया है अथवा नहीं. मामले की जांच नागपुरी गेट पुलिस आगे कर रही है.





