अब दिपावली के बाद ही होंगे मनपा चुनाव!
मनपा की प्रभाग रचना का टाइम टेबल बदला

* अब 13 अक्तूबर तक चलेगा प्रभाग रचना का काम
* नगर विकास विभाग का संशोधित आदेश जारी
* जिलाधीश व मनपा आयुक्त को सौंपी गई जिम्मेदारी
* दिसंबर माह में मनपा चुनाव होने की संभावना
अमरावती/दि.24 – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्थानीय स्वायत्त निकायों के आम चुनाव आगामी चार माह में कराने के निर्देश विगत 4 मई को जारी किए गए थे. जिसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे है. जिसके तहत ‘ड’ वर्ग महानगर पालिकाओं की प्रभाग रचना का संशोधित टाइम टेबल सोमवार को जारी किया गया. जिसके मुताबिक अब मनपा प्रशासन को 11 जून से 13 अक्तूबर के दौरान प्रभाग रचना का काम पूरा करना होगा. ऐसे में अब इस नए टाइम टेबल को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि, संभवत: दिसंबर माह में मनपा के आम चुनाव हो पाएंगे. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ. के. एच. गोविंदराज द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के मुताबिक अमरावती महानगर पालिका के आम चुनाव दिपावली के बाद ही होने की बात स्पष्ट हुई है. इससे पहले 11 जून से 13 अक्तूबर तक मनपा प्रशासन को नए टाइम टेबल के अनुसार चरणबद्ध कार्यक्रम पर अमल करना होगा. इस चरणबद्ध कार्यक्रम के तहत 11 से 16 जून तक प्रगणक गट की रचना की गई है. साथ ही 17 से 18 जून तक जनगणना की प्राप्त जानकारी की पडताल करते हुए अब 19 से 30 जून तक स्थान निरीक्षण का काम किया जा रहा है. वहीं इसके बाद 1 से 5 जुलाई तक गुगल मैप पर प्रभागों के नक्शे तैयार किए जाएंगे और फिर 6 से 24 जुलाई तक निश्चित किए गए प्रभागों की सीमा पर प्रत्यक्ष जाकर पडताल की जाएगी. इसके उपरांत 25 जुलाई से 7 अगस्त तक प्रारुप प्रभाग रचना के मसौदे पर समिति के हस्ताक्षर होंगे और 13 से 25 अगस्त तक प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके बाद 3 से 8 सितंबर तक प्रारुप प्रभाग रचना प्रकाशित कर आपत्ति व आक्षेप मंगाए जाएंगे और 9 से 18 सितंबर तक प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर जिलाधीश द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सुनवाई की जाएगी. यह सुनवाई पूरी होने के बाद 19 से 22 सितंबर तक प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अंतिम प्रभाग रचना नगर विकास विभाग के पास प्रस्तुत की जाएगी और 23 से 29 सितंबर तक अंतिम की गई प्रभाग रचना को नगर विकास विभाग द्वारा निर्वाचन आयोग के पास प्रस्तुत किया जाएगा. जिसके पश्चात 9 से 13 अक्तूबर तक राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अंतिम प्रभाग रचना को अधिसूचना के जरिए प्रकाशित किया जाएगा. इसके साथ ही अमरावती मनपा क्षेत्र में चुनाव को लेकर असली धामधूम शुरु होगी और चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया व प्रचार का दौर शुरु होगा. प्रभाग रचना के इस समयबद्ध नियोजित कार्यक्रम को देखते हुए यह अनुमान जताया जा रहा है कि, दिपावली निपटने के बाद ही अमरावती मनपा के चुनाव होंगे और संभवत: मनपा के चुनाव दिसंबर माह के दौरान ही कराए जाएंगे.
* ऐसा है प्रभाग रचना का संशोधित टाइम टेबल
– प्रगणक गट की रचना – 11 से 16 जून
– जनगणना की प्राप्त जानकारी की पडताल – 17 से 18 जून
– स्थान निरीक्षण – 19 से 30 जून
– गुगल मैप पर प्रभागों के नक्शे तैयार करना – 1 से 5 जुलाई
– निश्चित किए गए प्रभागों की सीमा पर प्रत्यक्ष जाकर पडताल करना – 6 से 24 जुलाई.
– प्रारुप प्रभाग रचना के मसौदे पर समिति के हस्ताक्षर करना – 25 जुलाई से 7 अगस्त.
– प्रारुप प्रभाग रचना का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को प्रस्तुत करना – 13 से 25 अगस्त.
– प्रारुप प्रभाग रचना प्रकाशित कर आपत्ति व आक्षेप मंगाना – 3 से 8 सितंबर.
– प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों पर जिलाधीश द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सुनवाई करना – 9 से 18 सितंबर.
– प्राधिकृत अधिकारी द्वारा अंतिम प्रभाग रचना नगर विकास विभाग के पास प्रस्तुत करना – 19 से 22 सितंबर.
– अंतिम की गई प्रभाग रचना को नगर विकास विभाग द्वारा निर्वाचन आयोग के पास प्रस्तुत करना – 23 से 29 सितंबर.
– राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा अंतिम प्रभाग रचना को अधिसूचना के जरिए प्रकाशित करना – 9 से 13 अक्तूबर.
* 4 सदस्यीय रहेगी प्रभाग पद्धति
महानगर पालिका के आम चुनाव 4 सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के जरिए कराए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसे लेकर जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि, सभी प्रभाग 4 सदस्यीय रहेंगे. वहीं वॉर्डों की संख्या विषम रहने पर किसी एक प्रभाग में अधिकतम 5 या न्यूनतम 3 सदस्य रखे जा सकेंगे. जिसके चलते अमरावती महानगर पालिका के 87 वॉर्डों हेतु तैयार किए गए 27 प्रभागों में से 26 प्रभाग तो 4 सदस्यीय रहेंगे. वहीं 27 वें प्रभाग की सदस्य संख्या 3 रहेगी, यानि कुल मिलाकर वर्ष 2017 के आम चुनाव के समय अस्तित्व में रहनेवाली प्रभाग पद्धति पर ही इस बार भी अमल किया जाएगा.





