बचपन के दोस्त मुन्ना खंडेलवाल से मिलकर भावुक हुए सीजेआई गवई

अमरावती/दि.26- सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख न्यायमूर्ति जैसे देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने के बाद गत रोज पहलीबार अमरावती पहुंचे. सीजेआय भूषण गवई स्थानीय सर्किट हाउस में अपने बचपन के दोस्त मुन्ना उर्फ कमल खंडेलवाल से मिलकर बेहद भावविभोर हो गये. साथ ही दोनों बाल मित्रों की मुलाकात आत्मीयता भरी रही.
बता दें कि सीजेआई भूषण गवई तथा मुन्ना उर्फ कमल खंडेलवाल ने फ्रेजरपुरा स्थित नगर पालिका की शाला में पहली से चौथी कक्षा तक सहपाटी के रूप में एक साथ पढाई की थी और दोनों के बीच बचपन से गहरी दोेस्ती थी. इस मुलाकात के दौरान सीजेआय भूषण गवई ने बाबूसेठ खंडेलवाल के साथ बातचीत में अपने पिता दादासाहब गवई व सूरजमल खंडेलवाल की गहरी मित्रता को भी स्नेहपूर्वक याद किया. जिसके चलते विगत करीब 91 वर्षो से चला आ रहा ये पारिवारिक रिश्ता आज भी आत्मीयता व स्नेह से भरा महसूस हुआ. ऐसे में कहा जा सकता है कि जीवन में भले ही कई तरह के उतार चढाव आए. लेकिन इसके बाद भी जब कोई इतने उंचे पद पर पहुंचने के उपरांत अपने पुराने परिचितों से उसी सादगी, विनम्रता व अपनत्व के साथ मिले. तो यह साबित होता है कि सच्चे रिश्ते न समय देखते है और न पद देखते है बल्कि सच्चे रिश्ते दिल से निभाए जाते हैं और वास्तविक समृध्दि पद व प्रतिष्ठा में नहीं बल्कि रिश्तों को सहजने व निभाने में होती है. सीजेआई भूषण गवई व उनके बाल मित्र कमल उर्फ मुन्ना खंडेलवाल की इस मुलाकात के समय बाबू सेठ खंडेलवाल, आनंद बाबू भामोरे व रूपचंद खंडेलवाल की भी सम्मानपूर्ण उपस्थिति रही और इन सभी की उपस्थिति में इस आत्मीय मिलन को और भी अधिक यादगार व गरिमामय बना दिया है.

Back to top button