6 जुलाई को राजस्थानी समाज के मेधावियों का होगा सत्कार
कक्षा 10 वीं व 12 वीं के प्राविण्यता प्राप्त विद्यार्थी होंगे सम्मानित

* होटल महफिल इन में आयोजित होगा सत्कार समारोह
* राजस्थानी हितकारक मंडल का प्रेरणास्पद उपक्रम
अमरावती/दि.26 – राजस्थानी हितकारक मंडल की विगत कई वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत आगामी 6 जुलाई को शाम 5 बजे स्व. सौ. विजयादेवी ब्रिजमोहनजी मुंदड़ा की पावन स्मृति में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में प्राविण्यता प्राप्त करनेवाले राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का समारोहपूर्वक सत्कार किया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय कैम्प परिसर स्थित होटल महफिल इन के सभागार में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी व नियोजन का काम राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल व सचिव रामेश्वर गग्गड की अगुवाई में शुरु हो चुका है. जिसके तहत एक संयोजक मंडल का गठन किया गया है. जिसकी देखरेख में आयोजन की रुपरेखा तय की जा रही है.
गत रोज ही राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड के सक्करसाथ में गग्गड प्रिंटर्स स्थित कार्यालय में संयोजक मंडल की एक बैठक हुई. जिसमें तय किया गया कि, आगामी 6 जुलाई को आयोजित होने जा रहे सत्कार समारोह के तहत कक्षा 10 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक तथा कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनेवाले राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का उनके अभिभावकों सहित सम्मान किया जाएगा.
* संयोजक मंडल में इन गणमान्यों का है समावेश
आगामी 6 जुलाई को आयोजित होने जा रहे सत्कार समारोह संयोजक मंडल में गोपाल चांडक, संजय राठी, प्रा. मुकेश लोहिया, प्रा. गिरीश डागा, राजेश मित्तल, श्याम शर्मा रक्तदान, वीरेंद्र शर्मा, समता केडिया, सोनाली राठी का समावेश है. इन सभी ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं में विशेष प्राविण्यता प्राप्त करनेवाले राजस्थानी समाज के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है.
* 1 जुलाई तक इन स्थानों पर जमा कराए जा सकते हैं नाम और मार्कलिस्ट
राजस्थानी हितकारक मंडल द्वारा आगामी 6 जुलाई को आयोजित किए जा रहे सत्कार समारोह हेतु गठित संयोजक मंडल द्वारा राजस्थानी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से आवाहन किया गया है कि, सभी मेधावी छात्र-छात्राएं अपने नाम और मार्कलिस्ट को आगामी 1 जुलाई तक खापर्डे बगीचा स्थित सैंड एंड स्टोन प्रॉपर्टी डेवलपर कार्यालय (मंडल काम्प्लेक्स), सक्करसाथ चौक स्थित गग्गड प्रिंटर्स, राजकमल चौक स्थित श्रीनिवासा मॉल में गोपालजी चांडक के पास अथवा मालवीय चौक में एड. गौरव लुनावत आरके ट्रेडर्स के पास जमा करा सकते हैं. इसके साथ ही विस्तृत जानकारी हेतु राजस्थानी हितकारक मंडल के सचिव रामेश्वर गग्गड (9545135212) एवं संजयकुमार राठी (9404103384) से भी संपर्क किया जा सकता है.





