रहाटगांव चौक के ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा

एक गिरफ्तार, संचालक फरार

* क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि.27 – ऑनलाइल लौटरी सेंटर के नाम पर चलने वाले जुएं के खिलाफ पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार 26 जून को क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व वाले दिन ने रहाटगांव चौक के फोरसिजन मार्केट के ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर छापा मारकर अवैध रुप से चलाये जा रहे ऑनलाइन जुएं को देख एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 27 हजार 980 रुपए का माल जब्त किया गया है. जबकि इस सेंटर के दोनों संचालक फरार बातये जाते है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू डाखोरे (30) है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी कि, रहाटगांव चौक के फोरसिजन मार्केट में ऑनलाइन लॉटरी सेंटर पर फन टारगेट नामक ऑनलाइन वेबाइड पर अवैध रहे चकरी नामक ऑनलाइन खेल पर पैसे लगाकर जुआ शुरु है. इस आधार पर पुलिस के दल ने संबंधित लॉटरी सेंटर पर छापा मारकर जायजा किया तब वहां संगणक की स्क्रीन पर फन टारगेट नामक वेबसाइड पर अवैध चकरी ऑनलाइन गेम को पैसों का लेनदेन कर एक व्यक्ति खिलाता हुआ और कुछ लोग खेलते हुए दिखाई दिये. पुलिस आने की भनक लगते ही जुआ खेल रहे लोग वहां से भाग गये. संगणक पर बैठे व्यक्ति से लाईसेंस बाबत पूछताछ की, तो उसने कोई भी लाईसेंस नहीं रहने की बात कही. संबंधित का नाम राजू डाखोरे (30) बताया जाता है. उसके पास से ऑनलाइन जुएं के साहित्य व नकद राशि सहित कुल 27 हजार 980 रुपए का माल जब्त किया गया. जुआ खिलाने वाले इस व्यक्ति से पूछताछ की गई, तब उसने इस ऑनलाइन लॉटरी सेंटर के संचालक का नाम संकेत कुलट और मोहन तायडे बताया. इन दोनों की तलाश जारी है. साथ ही चकरी गेम चलाने के लिए लगने वाली आईडी, पासवर्ड व बैलेन्स यवतमाल के गणेश जाडे से ऑनलाइन लिये जाने की जानकारी दी. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर प्रकरण नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया है.

Back to top button