इलेक्ट्रीक दुकान के नौकर ही निकले चोर

92 हजार रुपए मूल्य के इलेक्ट्रीक वायर चुराए

* दुपहिया वाहन सहित 75 हजार रुपए का माल जब्त
* कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.27 – इलेक्ट्रीक दुकान में ही कार्यरत दो कर्मचारियों ने अपने मालिक को चुना लगाते हुए 92 हजार 605 रुपए के इलेक्ट्रीक वायर के बंडल चुरा लिये. इन दोनों कर्मचारियों की गतिविधियां दुकान संचालक को संदेहास्पद दिखाई देने पर यह मामला उजागर हुआ. कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने पर दोनों आरोपियों ने चोरी की कबूली दी. उनके पास से पुलिस ने दुपहिया वाहन सहित कुल 75 हजार 365 रुपए का माल जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रायली प्लॉट परिसर की है. आरोपियों के नाम कृष्णार्पण कालोनी निवासी जयेश मनोहरराव शिरभाते (49) और साईप्रेम नगर निवासी भगवान किसन सरोदे (48) है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के रायली प्लॉट परिसर में गोपाल सेल्स कार्पोरेशन नामक इलेक्ट्रीक की दुकान है. इस दुकान के संचालक श्रीकृष्ण पेठ निवासी श्रीगोपाल भंवरलाल बजाज (52) है. 25 जून को सुबह 11 बजे के दौरान दुकान संचालक दुकान में पहुंचे तक उन्हें दुकान में नौकरी करने वाले कर्मचारी जयेश शिरभाते और भगवान सरोदे की गतिविधियां संदेहास्पद दिखाई दी. इस कारण श्रीगोपाल बजाज ने दुकान में रखे माल का स्टॉक गिनना शुरु किया. तब उन्हें 2.5 इलेक्ट्रीक वायर के 15 बंडल, 1.5 इलेक्ट्रीक वायर के 11 बंडल, 1.0 इलेक्ट्रीक वायर के 9 बंडल, 0.75 एमएम 200 मीटर इलेक्ट्रीक वायर के 4 बंडल, 2.5 एमएम 200 मीटर इलेक्ट्रीक वायर के तीन बंडल सहित कुल 92 हजार 605 रुपए का माल गायब दिखाई दिया. दुकान संचालक के मुताबिक यह चोरी 10 जनवरी से 25 जून 2025 के दौरान दुकान में कार्यरत दोनों कर्मचारियों ने की है. कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों कर्मचारियों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ की, तब उन्होंने चोरी की कबूली दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से इलेक्ट्रीक वायर के 10 बंडल और घटना में इस्तेमाल एमएच-27/सीएम-3646 क्रमांक की मोपेड गाडी सहित कुल 75 हजार 365 रुपए का माल जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई थानेदार मनोहर कोटनाके, निरीक्षक रामदास पालवे, उपनिरीक्षक विजय गीते, हेडकांस्टेबल घनश्याम यादव, दीपक श्रीवास, प्रदीप राठोड, मंगेश दिघेकर, अथर अली बेग ने की.

Back to top button