प्रभाग क्रमांक 9 से युवा स्वाभिमान पार्टी ने खोला था खाता
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव का प्रभागनिहाय विश्लेषण

* तीन सदस्यीय प्रभाग की दो सीटें जीती थी
* तीसरी सीट पर भाजपा ने मारी थी बाजी
* तीन सदस्यीय ही था वडाली-एसआरपीएफ प्रभाग
अमरावती/दि.28 – वर्ष 2017 में हुए अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु 4 सदस्यीय प्रभाग पद्धति को अमल में लाया गया था. परंतु वार्डों की संख्या 87 यानि विषम रहने के चलते एक प्रभाग को तीन सदस्यीय रखना पडा था. जिसके तहत प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली को तीन सदस्यीय प्रभाग रखा गया था. इस प्रभाग की तीन में से दो सीटों पर शानदार जीत दर्ज करते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी ने अपना खाता खोला था. युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली की अ-सीट पर आशीष गावंडे तथा क-सीट पर सपना शैलेंद्र ठाकुर विजयी हुए थे. वहीं ब-सीट पर भाजपा की पंचफुला संजय चव्हाण विजयी हुए थे.
* अ-सीट से जीते थे आशीष गावंडे
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित अ-सीट पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी आशीष अशोकराव गावंडे ने सर्वाधिक 2552 वोट प्राप्त करते हुए जीत हासिल की थी और आशीष गावंडे पहली बार मनपा के पार्षद निर्वाचित हुए थे. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व कांग्रेस प्रत्याशी मालती गौतम दाभाडे 1702 वोटों के साथ दूसरे एवं भाजपा प्रत्याशी मिलिंद मोतीराम नाखले 1642 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा बसपा प्रत्याशी विशाल मारोतराव वानखडे को 1407, शिवसेना प्रत्याशी जगदेव काशीराव रेवस्कर को 1379, राकांपा प्रत्याशी विजय नारायणराव बाभुलकर को 1109, खोरिपा प्रत्याशी हंसराज गणपतराव रंगारी को 57 तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णराव विठुजी वानखडे को 171, अनिल रामदास वानखडे को 93 व अजय भीमराव तायडे को 61 वोट मिले थे.

* ब-सीट पर भाजपा की पंचफुला चव्हाण ने मारी थी बाजी
वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं हेतु आरक्षित ब-सीट के लिए मैदान में कुल 7 महिला दावेदार थी. जिसमें से भाजपा की पंचफुला संजय चव्हाण ने 3190 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी और वे पहली बार मनपा की पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी रुपाली नरेंद्र कोकाटे को 2003 वोट हासिल हुए थे. इसके अलावा युवा स्वाभिमान प्रत्याशी अर्चना संदीप चव्हाण को 1827, कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री विठ्ठल मरापे को 1429, शिवसेना प्रत्याशी चंदा उईके को 1179, राकांपा प्रत्याशी रेश्मा वीरेंद्र सिसोदे को 261 तथा निर्दलीय प्रत्याशी चंदा गजानन उईके को 702 व उषा अरुण दाभेराव को 168 वोट हासिल हुए थे.

* पहली बार राकांपा और दूसरी बार वायएसपी से पार्षद बनी थी सपना ठाकुर
प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली में सर्वसाधारण महिला हेतु आरक्षित क-सीट के लिए 9 महिला दावेदारों द्वारा चुनौती पेश की गई थी. जिसमें से युवा स्वाभिमान पार्टी की प्रत्याशी सपना शैलेंद्र ठाकुर ने सर्वाधिक 2107 वोट हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. खास बात यह थी कि, सपना ठाकुर इससे पहले वर्ष 2012 में राकांपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतते हुए पहली बार पार्षद निर्वाचित हुई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव पश्चात राकांपा में हुए बिखराव के बाद उन्होंने युवा स्वाभिमान पार्टी में प्रवेश कर लिया था और अपना अगला चुनाव युवा स्वाभिमान प्रत्याशी के तौर पर लडते हुए सपना ठाकुर लगातार दूसरी बार पार्षद निर्वाचित हुई. उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी व बसपा प्रत्याशी निला हरिदास भालेकर को 1928 वोट हासिल हुए थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी रंजना सुरेश व्यवहारे को 1787, कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा देवीदास आवारे को 1712, निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी सुनिल कोपरे को 963, शिवसेना प्रत्याशी प्रतिभा किशोर बोपशेट्टी को 590, राकांपा प्रत्याशी पद्मा शंकर पुरी को 184 तथा निर्दलीय प्रत्याशी शारदा अरुण आंभोरे को 206 वोट मिले थे.

* ऐसे रही दो प्रमुख दावेदारों की स्थिति
– प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली
अ-सीट
आशीष अशोकराव गावंडे (युवा स्वाभिमान) – 2552 वोट
मालती गौतम दाभाडे (कांग्रेस) – 1702 वोट
ब-सीट
पंचफुला संजय चव्हाण (भाजपा) – 3190 वोट
रुपाली नरेंद्र कोकाटे (बसपा) – 2003 वोट
क-सीट
सपना शैलेंद्र ठाकुर (युवा स्वाभिमान) – 2107 वोट
निला हरिदास भालेकर (बसपा) – 1928 वोट
* जनसंख्या व प्रभाग में शामिल क्षेत्रों की स्थिति
वर्ष 2017 के आम चुनाव हेतु प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली की कुल जनसंख्या 20,452 तय की गई थी. जिसमें अनुसूचित जाति के 6900 व अनुसूचित जनजाति के 1245 नागरिकों का समावेश था. इस प्रभाग में विद्यापीठ परिसर, गिरमकर लेआऊट, रामकृष्ण कॉलोनी, गगलानी नगर, व्यंकटेश कॉलोनी, एसआरपीएफ कॉलोनी, वडाली गांव, प्रबुद्ध नगर, महादेवखोरी, ग्रेटर कैलास नगर, प्रोफेसर कॉलोनी, गजानन नगर, मंगलधाम कॉलोनी व छत्री तालाब परिसर का समावेश था. इस प्रभाग की चतुर्सीमा उत्तर में तपोवन गेट से शुरु होकर राष्ट्रीय महामार्ग के पुल से होते हुए पूर्व में मनपा की हद तक, दक्षिण में छत्री तालाब के आग्नेय कोने से पश्चिम में द्रूतगति राष्ट्रीय महामार्ग होते हुए चांदुर रेलवे रोड जंक्शन तक और पूर्व में रापनि की कार्यशाला से होते हुए तपोवन स्थित द्रूतगति महामार्ग के पुल तक निश्चित की गई थी.
* वर्ष 2017 में मनपा का आम चुनाव चार सदस्यीय प्रभाग पद्धती के जरिए कराया गया था. उस समय 22 प्रभाग तैयार करते हुए 87 सीटें चुनी गई थी और इसमें से भाजपा ने 45 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया था. साथ ही कांग्रेस ने 15, शिवसेना ने 7, बसपा ने 5 व रिपाइं ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. खास बात यह भी थी कि, पहली बार चुनाव में हिस्सा लेकर एमआईएम ने 10 व युवा स्वाभिमान पार्टी ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं एकमात्र निर्दलीय पार्षद चुना गया था. चूंकि अब बहुत जल्दी मनपा के आम चुनाव होने जा रहे है. जिसे मद्देनजर दैनिक अमरावती मंडल द्वारा वर्ष 2017 में हुए मनपा चुनाव और उसके नतीजों का प्रभागनिहाय विश्लेषण किया जा रहा है. जिसके तहत आज प्रभाग क्रमांक 9 एसआरपीएफ-वडाली के चुनावी नतीजों का विश्लेषण प्रस्तुत है.





