कलंत्री परिवार का माहेश्वरी पंचायत ने किया संयुक्त सत्कार

मेधावी छात्रों को भी किया सम्मानित

अमरावती/दि.30-श्री माहेश्वरी पंचायत, अमरावती की ओर से हाल ही में सामाजिक, शैक्षणिक उपक्रम के तहत माहेश्वरी समाज के मेरीट सूची में स्थान प्राप्त छात्रों का गुण गौरव और समाज के दानदाता जिन्होंने माहेश्वरी भवन की नई इमारत के निर्माण कार्यों में पांच लाख रुपए से उपर की धनाराशि सहयोग रूप में प्रदान की, ऐसे लोगों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री एवं विशेष अतिथि पी. आर. पोटे आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्याम भूतडा, राम मेघे कॉलेज की विभाग प्रमुख डॉ.काश्मिरा कासट, प्रा. डॉ रश्मी मिलींद भट्टड़, माहेश्वरी पंचायत के सचिव नंदकिशोर राठी, सत्कार समारोह संयोजक संजय कुमार राठी एवं अशोक जाजू की उपस्थिति में किया.
आज के सामाजिक दौर में आष्टी (अमरावती) स्थित एक परिवार ऐसा भी है, जो अलग-अलग रहते हुए भी सभी कार्य संयुक्त रुप से करने के साथ समाज कार्य में तत्परता से तन, मन, धन के साथ अपना सहयोग प्रदान करते हैं, जिसमें हमारे समाज के महापौर, सरपंच जगदीश कलंत्री भी शामिल हैं, ऐसे दानदाता परिवार के मुखिया रामप्रसाद कलंत्री परिवार का संयुक्त रुप से सत्कार, सम्मान शाल, श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया गया, जिसमें एड. रामपाल कलंत्री, प्रा. जगदीश कलंत्री, शांतिलाल कलंत्री, एड. नंदकिशोर कलंत्री, केवल कलंत्री शामिल हुए. ऐसा परिवार आज के दौर में बहुत कम दिखाई देता है, इस परिवार आज भी समाज की मिसाल कायम रखी है. माहेश्वरी पंचायत की ओर से समस्त कलंत्री परिवार का आभार के साथ धन्यवाद प्रकट किया गया.

Back to top button