डीसीपी कल्पना बारवकर और सागर पाटिल का तबादला
श्याम घुगे नये पुलिस उपायुक्त, प्रदीप जाधव सीआईडी के नये एसपी

अमरावती/दि.28 – गृह विभाग ने राज्य के आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के 83 अधिकारियों को तबादले के आदेश 27 जून को निकाले है. इसमें अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में कार्यरत पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) कल्पना बारवकर व सागर पाटिल का तबादला किया गया है. बृहन्मुंबई के मादक पदार्थ विरोधी कक्ष के पुलिस उपायुक्त के रुप में कार्यरत श्याम घुगे का अमरावती शहर पुलिस उपायुक्त के रुप में तबादला किया गया है. घुगे इसके पूर्व अमरावती ग्रामीण में अपर पुलिस अधीक्षक भी थे, यह विशेष.
कल्पना बारवकर को सांगली में अपर पुलिस अधीक्षक के रुप में भेजा गया है तथा सागर पाटिल को मुंबई स्थित आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक के रुप में स्थानांतरीत किया गया है. शहर आयुक्तालय में सागर पाटिल का कार्यकाल पूर्ण हो गया था. इस कारण उनका तबादला अपेक्षित था. लेकिन कल्पना बारवकर का अचानक तबादला हुआ है. वह 20 फरवरी 2024 को अमरावती शहर आयुक्तालय में कार्यरत हुई थी. अमरावती सीआईडी के पुलिस अधीक्षक पवन बनसोड का ठाणे शहर में पुलिस उपायुक्त के रुप में तबादला हुआ है. उनके स्थान पर महाराष्ट्र पुलिस अकादमी नाशिक के अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप जाधव अमरावती सीआईडी के नये पुलिस अधीक्षक होंगे. मुंबई स्थित नागरी आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण केंद्र, फोर्स-1 के अपर पुलिस अधीक्षक रत्नाकर नवले का नागरी हक संरक्षण, अमरावती के पुलिस अधीक्षक पद पर तबादला किया गया है. अमरावती के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल को आखिरकार पुलिस प्रशिक्षण केंद्र लातूर के पुलिस अधीक्षक के रुप में भेजा गया है. अमरावती पुलिस आयुक्तालय के दो उपायुक्त का तबादला करते समय गृह विभाग ने शहर को केवल एक ही नये पुलिस उपायुक्त दिये है. इस कारण नई सूची की प्रतीक्षा की जा रही है.
* अपर अधीक्षक पंकज कुमावत का तबादला रद्द
अमरावती ग्रामीण के अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत का 28 फरवरी 2025 के आदेश के मुताबिक किया गया तबादला रद्द किया गया है. कुमावत के तबादले का आदेश स्वतंत्र रुप से निकाला जाएगा, ऐसे आदेश निकालकर अमरावती अपर पुलिस अधीक्षक पद पर धीरजकुमार बाटजू का तबादला किया गया था, लेकिन वे कार्यरत नहीं हुए. उनका परस्पर कोल्हापुर तबादला किया गया था.





