पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने किया नागरिकों से संवाद

जनसंवाद कार्यक्रम में विविध समस्याओं के ज्ञापन मिले

अमरावती/दि.28 – पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने विभिन्न क्षेत्रों की स्थानीय समस्याओं के बारे में ज्ञापन प्रस्तुत किए. इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया.
पालकमंत्री बावनकुले ने शुक्रवार 27 जून को शासकीय विश्रामगृह में जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और शिकायतें जानी. इस अवसर पर विधायक प्रताप अडसड, विधायक राजेश वानखडे, प्रवीण पोटे-पाटिल, अतिरिक्त जिलाधिकारी गोविंद दानेज, निवासी उप जिलाधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे उपस्थित थे. जनसंवाद कार्यक्रम को नागरिकों का भारी प्रतिसाद मिला. पालकमंत्री ने शिकायतें, ज्ञापन और समस्याएं लेकर आए नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके विचार सुने. बिजली बिल, संपत्ति पट्टे, सड़क, नौकरी, कृषि, किसान आत्महत्या, आवास, पानी, क्रीडा जैसे विविध मुद्दों पर ज्ञापन देने के बाद पालकमंत्री बावनकुले ने नागरिकों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनी. जनसंवाद में कई लोग अपनी निजी शिकायतें लेकर आए थे. बावनकुले ने प्रशासन के अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे.

Back to top button