49 आपराधिक मामलों वाले गुंडे को अमरावती जेल भेजा गया
एसपी अनुराग जैन ने भेजा था जिलाधिकारी को प्रस्ताव

वर्धा/दि.28 – हिंगणघाट शहर के रवींद्र तुकाराम डेकाटे ने वर्ष 2010 से इलाके में आतंक मचा रखा था. चोरी और मारपीट जैसे 49 आपराधिक मामलों वाले गांव के गुंडे को हिरासत में लेने के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रस्ताव पेश किया और जिलाधिकारी ने प्रस्ताव को मंजूरी देकर उसे अमरावती जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक हिंगणघाट निवासी आरोपी रवींद्र तुकाराम डेकाटे (40) यह आपराधिक प्रवृत्ति का है और 2010 से क्षेत्र में आतंक मचा रहा था. आरोपी के खिलाफ हिंगणघाट पुलिस थाने में हत्या का प्रयास, छेड़छाड़, अभद्रता, मारपीट जैसे 49 मामले दर्ज हैं. पुलिस निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरोपी को स्थानबद्ध करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन के जरिए प्रस्ताव जिलाधिकारी वान्मथी सी. को भेजा. 26 जून को जिलाधिकारी ने 49 मामले दर्ज रहे रवींद्र डेकाटे नामक आरोपी को अमरावती की जेल में स्थानबद्ध करने का आदेश दिया.





