अंजनगांव में ‘एमटीपी’ केंद्र सील

जिला नियंत्रण दल की बड़ी कार्रवाई

अंजनगांव सुर्जी /दि.28 – नियमों के खिलाफ गर्भपात केंद्र संचालित करना, अनियमितताएं बरतना और रिकार्ड में सुसंगतता न रखने के चलते अंजनगांव सुर्जी में स्थित एक गर्भपात केंद्र को गुरुवार को जिला नियंत्रण दल द्वारा सील कर दिया गया. इस कार्रवाई से अवैध तरीके से गर्भपात कराने वालों में खलबली मच गयी है. इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि, अवैध रूप से गर्भपात केंद्र यहां सक्रिय था. स्वास्थ्य विभाग ने संजीवनी हॉस्पिटल के ‘एमटीपी’ केंद्र के संचालकों को नोटिस थमाई है. दल ने गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक कानून 1994 अंतर्गत अंजनगांव सुर्जी के संजीवनी हॉस्पिटल के एमटीपी केंद्र तथा बॉम्बे नर्सिंग होम की जांच की. इस जांच में एमटीपी केंद्र का पंजीकरण प्रमाणपत्र या अग्निशमन प्रमाणपत्र भी उपलब्ध नहीं था. इस गंभीर खामियों के कारण केंद्र की आर्थिक सहायता एवं पंजीकरण को स्थायी रुप से रद्द करते हुए केंद्र को सील कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान टीम में अंजनगांव सुर्जी के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. अमोल नालट, पीटीसीएनडौटी कानून के सलाहकार एड. प्रणिता भाकरे, पर्यवेक्षक किशोर बोंडे, कार्यालय अधीक्षक संतोष चतुरवार, सहायक अधीक्षक श्रीकृष्ण चव्हाण आदि उपस्थित थे.
* एमटीपी सर्जरी क्या होती है?
एमटीपी यानि मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेजेंसी को वैद्यकीय गर्भपात, एमटीपी प्रक्रिया, एमटीपी किट, एमटीपी कानून, एमटीपी की कीमत और जोखिम आदि नामों से जाना जाता है.
* संजीवनी अस्पताल का केंद्र सील
गर्भपात केंद्रों की नियमित रूप से जांच की जाती है. इस क्रम में गुरुवार को अंजनगांव सुर्जी के संजीवनी अस्पताल के एमटीपी केंद्र की जांच की गयी, जिसमें रिकार्ड ठीक से संधारित नहीं पाया गया. कई गंभीर खामियां पाई गई. जिसके चलते यह केंद्र सील कर दिया गया.
– डॉ. दिलीप सौंदले,
जिला शल्य चिकित्सक, अमरावती

Back to top button