होटल निमंत्रण में दामिनी पथक का छापा

दो प्रेमीयुगल को पकडा

अमरावती/दि.28– शहर के विविध इलाकों में युवक-युवतियों को चंद रुपयों में अश्लील हरकते करने के लिये कक्ष उपलब्ध कराये जा रहे हैं. छत्री तालाब रोड स्थित दो कैफे पर दामिनी पथक द्वारा छापामार कार्रवाई की गयी थी. शुक्रवार को फिर से शहर के एक होटल में चल रहे अश्लील हरकत की जानकारी दामिनी पथक को मिलते ही पथक के कर्मचारियों ने पुराना बाईपास स्थित होटल निमंत्रण में छापामार कार्रवाई करते हुये यहां दो प्रेमीयुगलों को अश्लील हरकत करते हुये हिरासत में लिया और उनके माता-पिता के हवाले कर दिया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के आदेश पर महिला सेल की निरीक्षक दीप्ती ब्राम्हणे के नेतृत्व में दामिनी पथक सेल की महिला कर्मचारी पोखरगी पटनार, प्रिया येवले, पूजा सपकाल, मीना उंबरकर, वैशाली सोलंके, अंकिता जावरकर, सुनीता वानखड़े, राजेंद्र यादव, सुनील मेटकर, पंकज पाटिल, प्रेमकुमार यादव, संदीप अकोलकर आदि ने की.

Back to top button