पालक मंत्री ने 12 भूमिहीनों को दी खेती

कर्मवीर गायकवाड योजना

* 100 प्रतिशत अनुदान पर 2 और 4 एकड उपलब्ध
अमरावती/ दि. 28 सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग के कर्मवीर दादासाहब गायकवाड स्वाभिमान योजना अंतर्गत 12 भूमिहीन लाभार्थियों को पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के हस्ते खेती वितरण की गई. शासकीय विश्रामगृह में पालकमंत्री ने स्वयं खेती के कागजात और आदेश का वितरण किया. इस समय विधायक प्रताप अडसड, विधायक राजेश वानखडे, प्रवीण पोटे पाटिल, अतिरिक्त जिलाधिकारी गोविंद दानेज, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे उपस्थित थे. पालकमंत्री बावनकुले ने लाभार्थी और विधवा तथा परित्यक्ता महिलाओं से बात भी की.
मोर्शी तहसील के शिरलस की शीला वानखडे, अशोक वानखडे, बालू खडसे, नेरपिंगलाई भाग दो के अमोल डाखोडे, नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत मौजा माहुली चोर की माया इंगोले,रेखा कांबले, येवती के जीतेन्द्र घोडेस्वार, शिवानंद मेश्राम, संजय चिमनकर, रमेश मुनेश्वर, मंगेश लोखंडे, अमर बनसोड का कर्मवीर दादसाहब गायकवाड स्वाभिमान योजना में चयन किया गया. योजना अंतर्गत भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को 100 प्रतिशत अनुदान पर चार एकड असिंचित अथवा दो एकड बागायती खेती दी जाती है. शासन के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर गौरवशाली अभियान का क्रियान्वयन समूचे राज्य में किया गया. इसी के तहत खेतीबाडी दी गई.

Back to top button